featured यूपी राज्य

UP 5th phase voting LIVE: यूपी की 61 सीटों पर 5:00 बजे तक 53.98 फीसदी मतदान

अंतिम चरण में जानिए कितने प्रतिशत हुआ मतदान,

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ UP 5th phase voting LIVE: यूपी की 61 सीटों पर 5:00 बजे तक 53.98 फीसदी मतदानशिवनंदन सिंह, संवाददाता 

UP 5th phase voting LIVE || उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के गठन के लिए 7 चरणों में मतदान होने हैं। जिनमें से चार चरण में मतदान हो चुके हैं। पांचवें चरण के लिए मतदान (UP 5th phase voting ) आज सुबह 7:00 बजे से जारी हो चुके हैं। पांचवें चरण में अवध से लेकर पूर्वांचल तक की सीटों पर घमासान होगा। इस चरण के दौरान 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसके लिए 692 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे हैं।

5:00 बजे तक 53.98 फीसदी मतदान

अमेठी में 52.77 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 58.01 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 55 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 54.65 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 59.64 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 54.31 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 57.01 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 60.66 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 54.88 फीसदी वोटिंग

3:00 बजे तक 46.28 फीसदी मतदान

अमेठी में 46.35 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 50.60 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 48.66 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 45.55 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 51.67 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 46.70 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 48.70 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 44.26 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 42.29 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 46.86 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 49.38 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 46.47 फीसदी वोटिंग

सुप्रीम कोर्ट के जज ने किया मतदान

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव और हाई कोर्ट के अधिवक्ता महेश चतुर्वेदी ने मतदान किया।

1:00 बजे का 34.83 फीसदी मतदान
11 बजे तक 21.39 प्रतिशत मतदान

अमेठी में 21.52 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 24.60 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 22.79 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 18.61 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 25.69 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 22.34 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 25.05 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 20.00 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 18.62 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 22.11 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 23.17 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 22.48 फीसदी वोटिंग

हंडिया नगर पंचायत में मतदान का बहिष्कार

प्रयागराज के हंडिया नगर पंचायत के वार्ड दो में प्राथमिक विद्यालय ढेढा मतदान केंद्र पर मतदान रुका है। लोग जल निकासी न होने से आक्रोशित हैं, गुस्साए लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन को पहले भी विरोध प्रदर्शन करके चेताया था।

9 बजे तक 8.02 फीसदी मतदान

अमेठी में 8.67 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 9.44 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 7.45 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 6.21 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 8.80 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 8.31 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 11.40 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 7.77 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 6.95 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 7.48 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 9.67 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 8.60 फीसदी वोटिंग

चित्रकूट में 8.80 प्रतिशत मतदान

चित्रकूट में पांचवें चरण का मतदान जारी है । सुबह 9 बजे तक चित्रकूट और मानिकपुर दोनों विधानसभाओं में 8.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अमेठी में 9:00 बजे तक कुल मतदान-8.67 प्रतिशत

गौरीगंज- 7.4 प्रतिशत
अमेठी- 8.3 फीसदी
जगदीशपुर- 9.6 प्रतिशत
विधानसभा तिलोई- 9.3 फीसदी

अयोध्या में 09 बजे तक 9.44 फीसदी वोटिंग

रूदौली- 8.75 प्रतिशत
मिल्कीपूर-10 प्रतिशत
बीकापुर- 9.36 फीसदी
अयोध्या – 8.87 प्रतिशत
गोसाईगंज- 10.2 फीसदी
अयोध्या-9.436 प्रतिशत

अवध से लेकर पूर्वांचल तक सियासी संग्राम

पांचवें चरण में राम जन्मभूमि अयोध्या से लेकर प्रयागराज, चित्रकूट में सियासी संग्राम होना है। जिसे भाजपा का गढ़ माना जाता है। ऐसी भी भाजपा के सामने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस से अपने किलो के बचाने की चुनौती है।

योगी सरकार के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

पांचवे चरण के मतदान के लिए योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। पांचवें चरण के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से लड़ रहे हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पुट्टी सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार है। तो वही नगरीय उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं।

2017 में क्या रहा था जीत का समीकरण

पांचवें चरण की इन 61 विधानसभा सीटों पर में से 90 फ़ीसदी सीटों पर बीजेपी और अपना दल का कब्जा है। 2017 के विधानसभा चुनावों के परिणामों की बात करें तो इस दौरान 60 सीटों में से 51 सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी। वहीं भाजपा के सहयोगी दल अपना दल को 2 सीटें मिली थी। वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में महल 5 सीटें मिली। कांग्रेस केवल एक सीट पर सिमट गई थी। जबकि 2 सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी। और वही बसपा इन सीटों पर अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।

इन सीटों पर मतदान

पांचवें चरण में 11 जिलों की 61 विधानसभा में होंगे मतदान। जिसमें तिलोई, सलोन (अ.जा.), जगदीशपुर (अ.जा.), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (अ.जा.) चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पïट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (अ.जा.), चायल, फाफामऊ, सोरांव (अ.जा.), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (अ.जा.), कोरांव (अ.जा.), कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (अ.जा.), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (अ.जा.) मिल्कीपुर (अ.जा.), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगंज, बलहा (अ.जा.), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा शामिल है। 

 

Related posts

375 किमी की मानव श्रृंखला बनाकर गोण्डा जिले ने रचा इतिहास

Rahul srivastava

राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं, आस्था का मामला: रविशंकर

bharatkhabar

SBI ग्राहकों को बड़ा झटका, महंगा किया लोन, बढ़ाई ब्याज की दरें

Rahul