featured यूपी राज्य

उप्रः बाराबंकी में पटाखा विस्फोट में 4 की मौत लापता कई घर हुए ध्वस्त

पटाखा से विस्फोट उप्रः बाराबंकी में पटाखा विस्फोट में 4 की मौत लापता कई घर हुए ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रिहायसी इलाके के बीच घर में ही अवैध तरीके से पटाखा बनाते वक्त मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। विस्फोट में रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव में चार लोगों की जान गई है। जबकि 6 से अधिक लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है। हादसे में आतिशबाज हसीब का मकान जमींदोज हो गया है। आसपास के लगभग 20 घरों की दीवारें और छत गिर गए हैं। लापता लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। दर्जन भर  से अधिक लोग घायल हैं। जिला अस्पताल में भर्ती कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

पटाखा से विस्फोट उप्रः बाराबंकी में पटाखा विस्फोट में 4 की मौत लापता कई घर हुए ध्वस्त
उप्रः बाराबंकी में पटाखा विस्फोट में 4 की मौत लापता कई घर हुए ध्वस्त

इसे भी पढ़ेंःबाराबंकी- आपूर्ति विभाग की टीम ने धावा बोला, 81 घरेलू सिलेंडर बरामद किए

शाम चार बजे के लगभग हुए विस्फोट की जानकारी मिलने पर एसपी सतीश कुमार, एडीएम संदीप गुप्ता, आसपास के थानों की पुलिस और दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गईं। मकान में एक के बाद एक लगातार हो रहे धमाके के कारण राहत एवं बचाव कार्य में अड़चनें आ रहीं हैं। कड़ी मशक्कत के घंटों बाद आग पर काबू किया जा सका है। एसपी के मुताबिक मृतकों में हशीब के यहां पटाखा बनाने वाला 15 वर्ष का सूरज भी था। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भयानक था कि लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला। इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी की काफी दूर के घरों को हिला कर रख दिया।

गांव में रुक- रुक कर धमाका होने पर पुलिस ने देर रात तक आसपास के घरों की तलाशी ली। कई घरों से बारुद और पटाखा बरामद भी हुए। पुलिस आशंका जता रही है कि गांव के कई लोग पटाखे के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं।विस्फोट की सूचना पर धारूपुर गांव पहुंचे डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। जांच एडीएम करेंगे। डीएम कहा कि तीन लोगों को गांव के बाहर पटाखा बनाने का लाइसेंस मिला था। उसके बाद भी ये लोग आबादी के अंदर पटाखा बना रहे थे मजिस्ट्रेटी जांच पूरी हने पर कार्रवाही की जाएगी।

इसे भी पढे़ंःबाराबंकी- दो ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलटे

महेश कुमार यादव

Related posts

 cannes film festival 2018 – ट्रांसपेरेंट गाउन में कंगना का स्टनिंग लुक

mohini kushwaha

फरार हुए अपराधियों का नहीं मिला कोई सुराग

piyush shukla

MSME DAY:उद्यमियों ने सरकार के प्रयासों को बताया बेहतर, अधिकारियों के लिए कही यह बात

sushil kumar