featured यूपी

उन्‍नाव केस: पुलिस को मिला अहम सुराग, जल्‍द सुलझा सकती है गुत्‍थी!

उन्‍नाव केस: पुलिस को मिला अहम सुराग, जल्‍द सुलझा सकती है गुत्‍थी!

उन्नाव: जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव की घटना में जांच कर रही पुलिस की टीम के सामने एक नया तथ्‍य आया। कहा जा रहा है कि लड़कियों ने घटना वाले दिन दुकान से चिप्‍स के कुछ पैकेज खरीदे थे।

यह भी पढ़ें: UP: चित्रकूट में महिलाओं पर गिरा मिट्टी का टीला, तीन की मौत, सीएम ने जताया दु:ख   

शुक्रवार को पुलिस के हाथ यह सुराग तब लगा, जब घटनास्‍थल पर सूंघने के बाद खोजी कुत्‍ते बार-बार एक दुकान की तरफ दौड़ रहे थे। इसके बाद पुलिस तत्‍परता दिखाते हुए उस दुकान पर पहुंच गई, जहां से किशोरियों ने चिप्‍स खरीदे थे। इसकी जानकारी फॉरेंसिक टीम को दी गई। दुकान तक पुलिस की जांच इसलिए पहुंची क्‍योंकि कानपुर में भर्ती किशोरी को जहरीला पदार्थ खिलाए जाने की बात सामने आई थी।

पुलिस ने जांच के लिए भेजे चिप्‍स और नमकीन के पैकेट

इसके बाद दुकान पर पहुंची पुलिस टीम ने चिप्‍स और नमकीन के पैकेट जब्‍त करते हुए उन्‍हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया। बता दें कि दो किशोरियों की संदिग्‍ध मौत के मामले में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से लेकर स्निफर डॉग यानी खोजी कुत्‍ते तक की मदद ली है। वहीं, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने घटनास्थल की जांच की और कई सैंपल भी जुटाए।

 

 

अस्‍पताल में भर्ती लड़की के जल्‍द ठीक होने की उम्‍मीद  

इधर, कानपुर रीजेंसी अस्‍पताल के पीआरओ परमजीत अरोड़ा ने बताया कि लड़की स्थिर है। उसने इलाज की लाइन का जवाब देना शुरू कर दिया है। हम धीरे-धीरे उसके वेंटिलेटर समर्थन को कम करने की कोशिश कर रहे हैं, उसका शरीर जवाब दे रहा है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी। वह अपने हाथ-पैर हिला सकती है। उन्‍होंने बताया कि, हम इसे संदिग्ध विषाक्तता का मामला मान रहे हैं और हमने केजीएमयू, लखनऊ को कुछ परीक्षण नमूने भेजे हैं। 6 डॉक्टर्स के एक पैनल द्वारा उसकी लगातार निगरानी की जा रही है।

 

Related posts

मंदी की फिल्म थ्योरी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविशंकर प्रसाद को घेरा, कहा फिल्मी दुनिया से बाहर आएं

Rani Naqvi

लखनऊ में टीकाकरण अभियान पर विशेष जोर, जानिए पूरा लेखा-जोखा

Aditya Mishra

तीन हार के बाद जीत दर्ज करने के लिए आरसीबी से भिड़ेगी मुंबई

lucknow bureua