featured यूपी

यूपी में आज से खुल जायेंगे मॉल, रेस्टोरेंट और पार्क, लेकिन जारी रहेगी इनपर पाबंदी

यूपी में आज से खुल जायेंगे मॉल, रेस्टोरेंट और पार्क, लेकिन जारी रहेगी इनपर पाबंदी

लखनऊः प्रदेश में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। राज्य में ज्यादातर चीजें अनलॉक कर दी गई हैं। इसी कड़ी में आज से पार्क और माल खोलने की अनुमति दे दी गई है। उत्तर प्रदेश में हलांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

प्रदेश में करीब 50 दिन बाद सोमवार से रेस्टोरेंट, पार्क, मॉल आदि खोलने के अनुमति दे दी गई हैं। सप्ताह के 5 दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ पार्क, माल आदि खोलने की अनुमति दे दी गई है। वहीं, किसी शादी समारोह में 50 व्यक्ति से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। धर्म स्थलों पर अधिकतम 50 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। सरकारी कार्यालयों में भी सभी कर्मचारी पहुंच पायेंगे।

प्रदेश में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक रोजाना नाइट कर्फ्यू रहेगा और साथ ही शनिवार और रविवार को सप्ताहिक बंदी अगले आदेश आने तक जारी रहेगी। प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। इस दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों को विद्यालय आने-जाने की अनुमति रहेगी।

वहीं प्रदेश में सिनेमा हाल, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल और जिम खोलने की अनुमति अभी तक नहीं दी गई है।

Related posts

Filhaal 2: अधूरे प्यार से बिछड़ने पर अक्षय कुमार ने रो-रोकर जमीं को समंदर बना दिया, गाने का अंतिम सीन भावुक करने वाला, देखें वीडियो

Shailendra Singh

उत्तराखंडःनंदा देवी पर्वत पर ‘खोये डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम मिशन’ पर बनेगी हॉलीवुड फिल्म

mahesh yadav

होटल की सर्विस से नहीं है खुश तो न दें सर्विस टैक्स : केंद्र सरकार

shipra saxena