Breaking News featured देश

Unlock 6.0 आज से लागू, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स

Unlock 6.0

Unlock 6.0 : भारत और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में कोरोना महामारी से पैदा हुआ संकट आज भी बना हुआ हैं. पूरा विश्व इस संकट से उभरने के अलग अलग प्रयास में लगा हुआ हैं. भारत में भी इसे उबरने के प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण उपजे संकट जारी हैं. इस महामारी से बंद पड़े देश के सभी क्षेत्रों में आर्थिकी का बड़ा संकट आ गया. जिसके चलते सरकार ने इससे उबरने के लिए अनलॉक की प्रकिया को चरणबद्ध से शुरू किया. जिसमें धीरे धीरे हालत को देखते हुए छुट दी गई. इसी कड़ी में अब गृह मंत्रालय ने अनलॉक-6.0 को लेकर निर्देश जारी किए हैं. जो देशभर में आज यानी 1 नवंबर से लागू होगा.

देश की आर्थिकी को बढ़ाने के लिए अनलॉक को बढ़ाया

बता दें कि 1 जून से केंद्र सरकार ने एक अहम फैसले में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु की थीं. जिसके तहत सशर्त गतिविधियों को फिर से शुरु करने की प्रक्रिया बीच-बीच में जारी की हैं. जिसके बाद ही देश भर में फिर से सभी सार्वजिनक परिवहन-रेल, बस, मेट्रो, हवाई सेवा को शुरु किया गया हैं.

मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा बहाल

गृह मंत्रालय ने आज अनलॉक-6.0 को लेकर कहा है कि पिछले महीने से जारी अनलॉक 5.0 को ही 30 नवंबर तक लागू कर दिया गया हैं. इसके अलावा 1 नवंबर से दिल्ली में बसें पूरी क्षमता के साथ चलेगी. तो वहीं मुंबई में अतिरिक्त लोकल ट्रेन सेवा बहाल की जायेगी. जिसके तहत कुल 610 और लोकल ट्रेन आज से दोड़ेगी।

गृह मंत्रालय की SOP का करना होगा पालन

वहीं गोवा में केसिनो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जायेगे. एम प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य में पर्यटन गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए ही यह कदम उठाया गया हैं. उन्होंने साफ किया कि इसमें भी गृह मंत्रालय द्वारा जारी SOP का पालन किया जायेगा.

दिल्ली में पूरी क्षमता के साथ चलेंगी बसें

दिल्ली में पूरी क्षमता के साथ बस चलाने को लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 1 नवंबर से बसों के सभी सीटों पर यात्रियों को बैठने की अनुमति रहेगी। लेकिन किसी भी यात्रियों को बसों में खड़े होकर चलने की इजाजत नहीं होगी.

फेस मास्क पहनना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि इस दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। देश भर में पहले से ही अनलॉक के तहत होटल, सिनेमा हॉल, जिम, मॉल, स्कूल, स्विमिंग पूल, धार्मिक स्थान भी खोले गए हैं. वहीं यूपी में आज से दुधवा टाइगर रिजर्व (DTR) को खोला गया हैं.

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी छूट

वहीं आज से ही वैष्णो देवी मंदिर में 15,000 श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी गई हैं. जबकि दिल्ली में शादी समारोह में पहले के 50 लोगों  के ही उपस्थित होने में भी ढ़ील दी गई हैं. अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नए आदेश के अनुसार 200 व्यक्ति शादी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं.

आज से खुलें स्कूल और सिनेमाघर, गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

Related posts

आज भी यूपी में अखिलेश यादव सीएम की पहली पसंद: सर्वे

bharatkhabar

Rajasthan: विश्व हिंदू परिषद नेता सतवीर सहारण पर जानलेवा हमला, माहौल गर्माया

Rahul

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस आज, जानें कैसे अस्तित्व में आया यह बेहद महत्वपूर्ण दिन

Trinath Mishra