Breaking News featured दुनिया

संयुक्त राष्ट्र का आदेश, सीरिया को तत्काल दी जाए मानवीय सहायता

2e9da4f75d0eba0838e6895e92de3566 संयुक्त राष्ट्र का आदेश, सीरिया को तत्काल दी जाए मानवीय सहायता

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र संघ ने सीरिया में जारी संघर्ष में संलिप्त सभी पक्षों से विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घौता में मानवीय सहायता सामग्री पहुंचाने वाले दल को जाने देने की मांग की है। इसके पहले यूएन ने कहा था कि मानवीय सहायता सामग्री की पूरी खेप को सुरक्षा की कमी की वजह से वहां नहीं पहुंचाया जा सका था। संयुक्त राष्ट्र संघ ने विशेष तौर पर मांग की थी कि विद्रोहियों के कब्जे वाले मुख्य शहर डुमा में प्रस्तावित सहायता सामग्री को पहुंचाने की इजाजत दी जाए। खबरों के मुताबिक यूएन ने दोहराया है कि सामग्री पहुंचाने की योजना का उद्देश्य 70 हजार लोगों को सहायता पहुंचाना है, जिसकी अनुमति सीरिआई अधिकारियों ने दी है।2e9da4f75d0eba0838e6895e92de3566 संयुक्त राष्ट्र का आदेश, सीरिया को तत्काल दी जाए मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरस के प्रवक्ता स्टेफन डुजारिक ने यह आह्वान किया। गुटेरस ने कहा कि सभी पक्षों के पास अंतर्राष्ट्रीय कानून के हिसाब से नागरिकों की रक्षा करने और मानवीय सहायता पहुंचाने वाले लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सोमवार को पूर्वी घौता में हुए हमले में 100 लोगों की मौत हुई। इस हिंसा की वजह से संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठन मानवीय सहायता दल के द्वारा डुमा में सहायता नहीं पहुंचा पाए। यहां इस दौरान 27,500 लोगों को जरूरी सहायता पहुंचाई जानी थी। गुटेरस के अनुसार, सहायता सामग्री से भरे 46 ट्रकों में से 14 ट्रक के सामग्रियों को वितरित नहीं किया जा सका और इसलिए भेजी गई आधी खाद्य सामग्री लोगों के पास अभी तक पहुंच नहीं सकी।

Related posts

नोएडा में पाकिस्तानी बच्चे का सफल इलाज, पिता ने कहा देश को शुक्रिया

Rani Naqvi

1984 सिख दंगा: शपथ से पहले कमलनाथ को सीएम पद से हटाने की मांग

Ankit Tripathi

भारत में नोवेल कोरोना वायरस का दूसरा सकारात्मक मामला केरल में, मरीज पहले भी चीन की यात्रा कर चुका है

Rani Naqvi