यूपी

नोटबंदी पर संतो के अखाड़ा परिषद की अनूठी पहल

akhara parisad नोटबंदी पर संतो के अखाड़ा परिषद की अनूठी पहल

इलाहाबाद। नोटबंदी को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। विपक्ष लगातार सड़क से संसद तक हंगामा काटे हुए है। लोगों के पास खुल्ले पैसों का अकाल पड़ा हुआ है। बैंक में मिलने वाले दौ हजार के नोटों की वजह से छोटे नोटों की बाजार में मांग बढ़ गई है। बैंक भी लोगों से छोटे नोट जमा कराने की अपील कर चुके हैं। ऐसे में अब मठ मंदिरों ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए कैश की किल्लत से निजात पाने का एक नया रास्ता निकाला है।

akhara-parisad

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इस बावत एक अधिसूचना जारी की है। अखाड़ा परिषद ने मठ-मंदिरों से सीधे तौर पर कहा है कि वह चढ़ावे में आने वाले पैसों को रोजाना बैंकों में जमा कराएं इससे पैसे की किल्लत कम होगी। जिससे लोगों को बैंकों के जरिए ज्यादा से ज्यादा खुल्ले पैसे मिल सकेंगे। इससे लोगों के साथ बैंकों में कैश की कमी से निजात मिलेगी।

संगम नगरी में अखाड़ा परिषद की अहम बैठक में परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरि ने परिषद के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर यह निर्य़म सर्वसम्मति से पारित किया। उनका नोटबंदी को लेकर साफ तौर पर कहना था कि हम नोटबंदी के खिलाफ नहीं है, लेकिन लोगों को जो दिक्कतें आ रही हैं, वह सरकार की गैरजिम्मेदाराना तरीके से जल्दबाजी में लिए गये निर्यण से है। हम मोदी सरकार ने कालेधन को रोकने के लिए जिस अंदाज में ये तुगलकी फैसला किया हम उस अंदाज का विरोध करते हैं।

Related posts

राम मंदिर जमीन खरीद मामले में अब संतो के मन की बात, मानस भवन में होगा कार्यक्रम

Aditya Mishra

प्रतापगढ़: पत्रकार की मौत का मामला, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

Shailendra Singh

सूबे में मकोका की तर्ज पर बनेगा UPCOCA कानून, अपराधियों पर लगेगी लगाम

Pradeep sharma