Breaking News वायरल

अनोखी पहल जन्मदिन पर टॉइलेट केक काट स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने की अपील

siwang अनोखी पहल जन्मदिन पर टॉइलेट केक काट स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने की अपील

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का क्रेज अब लोगों के सर चढ़ कर बोलने लगा है। वैसे भी इस आंदोलन को पीएम मोदी ने एक जन आंदोलन का रूप देते हुए इसको लेकर देश के सभी राज्यों में अभियान छेड़ा है। देश में कई राज्यों में इस अभियान को लेकर शौचालय बनाने में राज्य के साथ आम लोग भी जुटे हैं।

siwang अनोखी पहल जन्मदिन पर टॉइलेट केक काट स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने की अपील

खुले में शौच रोकने के लिए रोज टी बी पर एड आ रहे हैं। लोगों को खुले में शौच ना करना पड़े इसके लिए शौचालय बनवाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इस बारे में प्रधानमंत्री खुद कई बार देश में कई गांवों में इस योजना को लेकर देशवासियों के सुझावों और किए गये कामों का जिक्र अपने कार्यक्रम मन की बात में भी कर चुके हैं।

अब ये स्वच्छ भारत अभियान एक ऐसा असर डालता जा रहा है कि महानगरों में बड़े प्रोफेशन से जुड़े लोग भी इस आंदोलन में उतरते जा रहे हैं। नोएडा में रहने वाले मल्टी नेशनल कंपनी मार्क आई-टी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिवांक अग्रवाल  ने  स्वच्छ भारत अभियान के स्टाइल में बना टॉइलेट केक अपने जन्मदिन की वर्षगाठ पर ये केक काटा व लोगो को स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने की प्रेरणा दी।

 

Related posts

रियो ओलम्पिक: हॉकी में भारत ने जीत के साथ खाता खोला

bharatkhabar

लखीमपुर खीरीः प्राथमिक विद्यालय का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

kumari ashu

लालू की जनसभा ‘नुक्कड़ नाटक’ के अलावा कुछ नहीं- सीएम नीतीश

Pradeep sharma