Breaking News यूपी

केंद्रीय मंत्री के भाई का हुआ कोरोना से निधन

केंद्रीय मंत्री के भाई का हुआ कोरोना से निधन

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर से आई खबर कोरोना की विभीषिका को दर्शा रही है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई की संक्रमण से मौत हो गई। संजीव बालियान भारतीय जनता पार्टी के बड़े चेहरे हैं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनकी बेहतर पकड़ है।

ग्राम प्रधान बने थे केंद्रीय मंत्री के भाई

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई गांव कुटबी से ग्राम प्रधान बने थे। हाल के पंचायत चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की। लगातार प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में छोटा बड़ा हर एक आदमी आ रहा है। ऐसा ही नजारा मुजफ्फरनगर में देखने को मिला। संजीव बालियान के दूसरे भाई भी संक्रमित हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में स्थिति परिवार के लिए काफी परेशान करने वाली है।

संजीव बालियान के चचेरे भाई जितेंद्र बालियान का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। पिछले कई दिनों से उनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था, जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी।

ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा कोरोना

पंचायत चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश के कई गांवों में कोरोना बम फूटा है। जिसकी चपेट में भारी संख्या में ग्रामीण आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया और प्रदेश सरकार को व्यवस्थाएं और दुरुस्त करने की बात कही। हालांकि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों में भारी गिरावट आई है। संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार से नीचे आ गई है।

Related posts

पसीने की दुर्गंध दूर करने के लिए रोज करें यह आसन, जानें क्या है सही तरीका

rituraj

महाराष्ट्र घमासान पर सुप्रीम कोर्ट: फ्लोर टेस्ट ही है सबसे बेहतर विकल्प

Trinath Mishra

प्रदेश में डेंगू का कहर, एक जवान की मौत, 66 मरीजों में डेंगू की पुष्टि

Rahul srivastava