featured यूपी

संबोधन में ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री गड़करी? विपक्ष ने सुनाई खरी-खरी!

संबोधन में ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री गड़करी? विपक्ष ने सुनाई खरी-खरी!

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश की योगी सरकार सभी जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर के बेडों की संख्या लगातार बढ़ाने में जुटी है। वहीं इस दौरान एनआईसीयू में भी बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।

प्रदेश में योगी सरकार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर रही है। इसी कड़ी में प्रयागराज के नैनी के सरस्वती हाईटेक सिटी में बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान संबोधन के समय उनकी जुबान फिसल गई।

दर्शन सरस्वती हाईटेक सिटी में प्राभव्य इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 15 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। शिलान्यास के 90 दिनों के भीतर ऑक्सीजन उत्पादन का काम भी शुरू करने का लक्ष्य रखा गया।

इसी प्लांट की वर्चुअली संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जुबान फिसल गई। उन्होंने पहले सभी का स्वागत किया और फिर कहा कि मुझे खुशी है की देश में अनेक लोगों की ऑक्सीजन की कमी से जान गंवानी पड़ी है।

केंद्रीय मंत्री ने उसके बाद भी अपना भाषण जारी रखा और कोई समझ में नहीं आया कि वह क्या बोल गए, लेकिन विपक्ष ने उनके शब्द को कैच कर लिया।

केंद्रीय मंत्री की जुबान फिसलते ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने उनकी जुबान को पकड़ लिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उस सरकार का हिस्सा है। जो लाखों लोगों की जान बचाने में असफल रही है। वही प्रयागराज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि सच्चाई केंद्रीय मंत्री के जुबान पर आ गई और उनको अपनी गलती का एहसास है। इसलिए अपने दर्द को छुपा नहीं पाए सार्वजनिक तौर पर ऐसा नहीं बोलना चाहिए। केंद्रीय मंत्री दुख और सुख में अंतर नहीं समझ पाए।

Related posts

राजस्थान: मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थकों का प्रदर्शन, पायलट-गहलोत में रेस

Ankit Tripathi

अंतिम संस्कार के लिए भी लगी है लंबी लाइन, वीडियो हुआ वायरल

Aditya Mishra

नागरिकता विवाद में राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका हुई खारिज

bharatkhabar