Breaking News featured दुनिया

फेसबुक पर केद्रीय मंत्री ने लगाया सनसनीखेज आरोप, लिखी चिट्ठी

facebook फेसबुक पर केद्रीय मंत्री ने लगाया सनसनीखेज आरोप, लिखी चिट्ठी
  • भारत खबर || नई दिल्ली

पिछले दिनों फेसबुक से डाटा लीक होने का प्रकरण गंभीरता से सार्वजनिक हुआ था जिसके बाद तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप फेसबुक के ऊपर लगे थे। एक बार फिर से भारत के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मार्क जुकरबर्ग को चिट्ठी लिखकर फेसबुक पर दक्षिणपंथी विचारधारा के पोस्ट डिलीट करने का आरोप लगाया है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने यह भी कहा है कि फेसबुक इंडिया के अधिकारी प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के प्रति अपशब्द कहते हैं।

Eg1H4i2XgAIt6js फेसबुक पर केद्रीय मंत्री ने लगाया सनसनीखेज आरोप, लिखी चिट्ठीफेसबुक पर केद्रीय मंत्री ने लगाया सनसनीखेज आरोप, लिखी चिट्ठी

रविशंकर प्रसाद ने 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले फेसबुक इंडिया मैनेजमेंट की हरकतों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थकों के पेज डिलीट कर दिए गए और फेसबुक पर उनकी रीच कम कर दी गई। जबकि फेसबुक को संतुलित और निष्पक्ष होना चाहिए था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि फेसबुक को निष्पक्षता बरकरार रखनी चाहिए और केवल निष्पक्षता का दिखावा नहीं बल्कि निष्पक्षता उसकी कार्यशैली में दिखना भी चाहिए। उन्होंने कहा है की फेसबुक इंडिया के कई अधिकारी ऐसे हैं जो विशेष पार्टियों की विचार शैली से प्रभावित हैं और इसीलिए वह दक्षिणपंथी विचारधारा की पोस्ट रिच और उनके पेज पर प्रतिक्रिया स्वरूप एक्शन लेते हैं। इस विचारधारा के लोगों को देश की जनता दो बार आम चुनावों में पटखनी दे चुकी है।

 

 

Related posts

पाकिस्तान को भारत ने दिया सीजफायर पर मुंहतोड़ जबाब

piyush shukla

Aaj Ka Panchang: पंचांग 31 मार्च 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल का समय

Rahul

खुशखबरी! राज्य के इन 217 स्थानों पर फ्री वाईफाई देने जा रही योगी सरकार

Shailendra Singh