उत्तराखंड

दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

kiren दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

देहरादून। उत्तराखण्ड में भाजपा की सत्ता काबिज होते ही एक के बाद एक केंद्रीय मंत्री प्रदेश का भ्रमण करने और जायजा लेने के लिए आ रहे हैं। ताजा कड़ी में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू अपने निजी सचिवों के साथ 17 अप्रैल को चमोली और गोपेश्वर के दौरे के लिए पहुंचेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि किरण रिजिजू के स्वागत के लिए कई प्रदेश के मंत्री मौजूद होंगे।

kiren दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

रिजिजू के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चमोली ने बताया कि जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत रिजिजू 17 अप्रैल को एसएसबी एकेडमी श्रीनगर से एमआई-17 बीएसएफ हैलीकाप्टर द्वारा जोशीमठ पहुंचेंगे व जोशीमठ से कार द्वारा औली के लिए रवाना होगें।

इसके बाद रिजिजू औली में आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे व रात्री विश्राम औली में ही करेंगे। अगले दिन 18 अप्रैल को जोशीमठ से रिमखिम के लिए रवान होगें वहां वे आईटीबीपी के जवानों के साथ वार्ता करेंगे। वहां से लेपथल आईटीबीपी कैम्प के रवाना होंगे। इसके बाद रिजिजूलेपथल पोस्ट पहुंचने पर आईटीबीपी के जवानों से बातचीत करने के बाद लेपथल से वापस लौट जाएंगे।

Related posts

यातायात को सुदृढ़ करने को लेकर पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक

piyush shukla

Uniform Civil Code: उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता के तहत लिव-इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण अनिवार्य, नहीं तो सकती है सजा

Rahul

बाबा केदारनाथ के दर पर मथ्था टेकने जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

piyush shukla