शिवनंदन सिंह, संवाददाता
रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज छठा दिन है। रूस सेना का आक्रमक रूप यूक्रेन पर भारी पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर युद्ध में आम जनता को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक अभी तक इस युद्ध में 400 से अधिक आम नागरिकों की मौत हो चुकी है वहीं इसी बीच इन दोनों देशों में फंसे भारतीयों के लिए भी यह बेहद मुश्किल का समय है।
वही इन दोनों देशों के बीच फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। जिसमें अब वायु सेना भी शामिल हो गई है एयर इंडिया और वायु सेना एकजुट होकर भारतीयों को वापस लाने के लिए काम कर रही है।
यूक्रेन बॉर्डर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
युद्ध की वजह से यूक्रेन के बॉर्डर सील हैं ऐसे में भारतीयों को यूक्रेन की सीमा रोमानिया और पोलैंड जाने की सलाह दी जा रही है। वहीं इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रमिया पहुंच चुके हैं यहां पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की। साथ ही सभी छात्रों को जल्द भारत पहुंचाने का दिलाया भरोसा।
Met & interacted with Indian students awaiting their flights at the Bucharest Airport.Overwhelmed by their grit & concerned by their anxiety amid the tough times.However, assured them of their quick departure from Bucharest. PM @narendramodi ji & all of India have got their back! pic.twitter.com/g386wfg2zh
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 1, 2022
भारतीयों के लिए जारी एडवाइजरी
भारतीय दूतावास ने तात्कालिक एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों को भीड़भाड़ वाली शेहिनी-मेड्यका सीमा से बचने का आग्रह किया है। और जल्द से जल्द पोलैंड में प्रवेश करने के लिए बुडोमिर्ज़ सीमा पर पहुंचने के निर्देश दिए है।