featured देश पंजाब राज्य

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने PMKK,पटियाला का किया उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने PMKK,पटियाला का किया उद्घाटन

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शनिवार को प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र (पीएमकेके), पटियाला का उद्घाटन किया। जहां एक हजार छात्र प्रति वर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे-हेयर स्टाइलिस्ट, मैनुअल आर्क बेल्डिंग, प्लम्बर, फील्ड टेक्नीशियन-में कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे।

 

केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने PMKK,पटियाला का किया उद्घाटन
केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने PMKK,पटियाला का किया उद्घाटन

इसे भी पढ़ेःपंजाब में कैबिनेट विस्तार, रजिया सुल्ताना-अरुण चौधरी में हुई विभागों की अदला-बदली

अपने उद्घाटन भाषण में केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि युवा हमारे देश की ताकत हैं। उन्हें पूरे देश में कौशल विकास में प्रशिक्षित करने का हमारा लक्ष्य है। युवाओं को आत्म निर्भर एवं रोजगारन्मुख बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के कौशल विकास केन्द्र पूरे देश के विभिन्न चिन्हित जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं। जिससे युवाओं को कौशल विकास के लिए गुणवत्ता आधारित प्रशिक्षण दिया जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कौशल विकास क्रेन्दों की स्थापना प्रधानमंत्री के सपने “भारत को विश्व की कौशल राजधानी” बनाने की दिशा में किया गया महत्वपूर्ण प्रयास है।

भारत सरकार के केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का देश भर के 6 सौ चयनित जिलों में स्थापित करने की महत्वपूर्ण योजना है। इनमें से 480 जिलों में ऐसे केन्द्र स्थापित और शुरू कर दिए गए हैं। पंजाब में 25 अनुमोदित पीएमकेके में से 16 कार्य करने लगे हैं। हरियाणा में 16 पीएमकेके कार्य कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश में अनुमोदित 8 पीएमकेके में से 4 कार्य कर रहे हैं।इस मौके पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह राखा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के केन्द्र की स्थापना पटियाला के इतिहास में युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। इससे यहां के युवा कौशल विकास में प्रशिक्षित होगें।

महेश कुमार यादव

Related posts

कंगना रनौत पर बिहार में केस दर्ज, नेताओं को बताया था टुकड़े-टुकड़े गैंग का नया स्टार

Aman Sharma

पटना में 16-19 फरवरी को होगी राष्ट्र मंडल संसदीय संघ की बैठक

Rani Naqvi

19 साल की पीड़िता लड़की के साथ बलात्कार,पुलिस जुटी छानबीन में

Trinath Mishra