Breaking News featured देश

केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला बोला

arun jaitley pc 8219dd80 b97c 11e7 970b e502f534a12e केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला बोला

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला बोला है। निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि आम लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए आतंकियों से सख्ती से निपटने की जरूरत है। जेटली ने आतंकियो से निपटने कि बता पर कहा कि यह बल प्रयोग की बात नहीं है, यह कानून के शासन की बात है। जेटली ने कहा कि हर भारतीय इस बात को लेकर चिंतित है कि कौन इस देश को एकजुट रख सकता है।

arun jaitley pc 8219dd80 b97c 11e7 970b e502f534a12e केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला बोला

जेटली ने किया महबूबा को कटघरे में खड़ा

उन्होंने कहा कि भारत का एकमात्र लक्ष्य एक चुनी हुई सरकार , जनता के साथ संवाद , एक कश्मीरी के प्रति इंसानियत भरा रूख है , हालांकि इससे कुछ लोग असहमति जता सकते हैं।इसके बाद जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा , ‘‘ कभी – कभी हम उन मुहावरों में फंस जाते हैं जो हमने ही बनाए हैं। ऐसा ही एक मुहावरा है ‘‘ कश्मीर में बल प्रयोग की नीति ’’।

एक हत्यारे से निपटना भी कानून – व्यवस्था का मुद्दा है। इसके लिए राजनीतिक समाधान का इंतजार नहीं किया जा सकता. ’’ उन्होंने सवाल उठाया , ‘‘ एक फिदायीन मरने को तैयार रहता है। वह मारने को भी तैयार रहता है। तो क्या उन्हें सत्याग्रह का प्रस्ताव देकर निपटा जा सकता है ? जब वह हत्या करने जा रहा हो तो क्या सुरक्षा बलों को उससे यह कहना चाहिए कि वह मेज तक आए और उनके साथ बात करे ?’’

Related posts

गन्ना किसानों के लिए जारी हुआ टोल फ्री नंबर, कैसे उठाएं फायदा

Aditya Mishra

जयशंकर के अमेरिका को करारे जवाब, रूस हो गया मुरीद, जमकर की तारीफ

Rahul

जिम में सनी लियोनी ने किया ये, मुश्किले बढ़ी

mohini kushwaha