Breaking News featured देश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया हैदराबाद का पहला दौरा

मुझे शक है कि राहुल गांधी रबी व खरीफ की फसल का समय जानते भी होंगे-अमित शाह
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद का दौरा किया। गृहमंत्री बनने के बाद हैदराबाद की उनकी यह पहली यात्रा है। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री बी.दत्तात्रेय, तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और राज्य पुलिस के कई अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने गृहमंत्री को हवाई अड्डे पर यात्रियों की उनके चेहरे से पहचान करने वाली नयी प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। यह नयी प्रणाली देश में पहली बार हैदराबाद हवाई अड्डे पर लगाई गई है। यह “आपका चेहरा ही आपका बोर्डिंग कार्ड होगा” की तर्ज पर काम करती है। यह प्रणाली हवाई अड्डे पर जैसे ही कोई यात्री पहुंचता है और अपनी पहचान के दस्तावेज पेश करता है वैसे ही उसके चेहरे से मिलान कर उसके त्वरित प्रवेश की प्रक्रिया आसानी से पूरा कर देती है। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी भी उपस्थित थे।

Related posts

कोरोना के चलते चारधाम यात्रा रद्द, 14 मई से होने वाली थी यात्रा

pratiyush chaubey

रिया को सता रहा मौत का डर, मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

Mamta Gautam

योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, देवरिया में दिव्यांगों को वितरित करेंगे साइकिल

shipra saxena