देश राज्य

भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय हर्बल मेला गुरूवार से, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे शुभारंभ

Harsh Vardhan

भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार, 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय हर्बल मेले का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्रीय वन, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन गुरुवार को शाम 5 बजे लाल परेड ग्राउण्ड पर 7 दिवसीय मेले का शुभारंभ करेंगे। मेले का समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग और वन राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा भी मौजूद रहेंगे।

Harsh Vardhan
Harsh Vardhan

बता दें कि राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष महेश कोरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले में श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मलेशिया और देश के बिहार, आसाम, उत्तराखण्ड, दिल्ली, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के प्रतिभागी भाग लेंगे। मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से संग्रहित की गई दुर्लभ जड़ी-बूटियों के 300 स्टॉल लगेंगे। सुदूर अंचलों की वनोपज समितियों के संग्राहक विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटी एवं वनौषधि का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगे। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, लघु वनोपज संरक्षण एवं विपणन पर आधारित कार्यशाला और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर भी होंगे। वन मेला विभिन्न प्रकार की वनौषधि की सहज उपलब्धता के कारण भोपालवासियों में काफी लोकप्रिय है। मेले में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

Related posts

जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को एमओयू के अनुमोदन पर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया

Trinath Mishra

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम वित्तीय समावेशन पर करेगी 10 हजार करोड़ निवेश

Trinath Mishra

फिर जागा सिद्धू का ‘पाक प्रेम’,  इमरान खान को बताया बड़ा भाई, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

Saurabh