featured राज्य

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री ने गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्धाटन किया

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री ने गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्धाटन किया

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज सूरत में गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया। सूरत जिले के मंगलौर तालुका के तहत शाह और वसरावी गांव में स्थित यह पार्क मेसर्स गुजरात एग्रो इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। मंत्रालय ने ऐसा ही दूसरा मेगा फूड पार्क मेहसाणा में बनाए जाने को मंजूरी दी है।

 

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री ने गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्धाटन किया
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री ने गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्धाटन किया

इसे भी पढ़ेःकेन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने PMKK,पटियाला का किया उद्घाटन

बता दें कि इस पार्क के बनने से सूरत के साथ ही नवसारी, तापी, नर्मदा और भरूच के पड़ोसी जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे। गौरतलब है कि पार्क 70.15 एकड़ भूमि पर 117.87 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है। इसमें डेवलपर द्वारा बनाए गए केंद्रीय प्रसंस्‍करण केंद्र में 3,500 मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता से युक्‍त कई चैंबरों वाला कोल्‍ड स्‍टोर, 5,000 मीट्रिक टन क्षमता वाला वेयर हाउस,सब्जियों और फलों के गूदे निकालने के लिए बड़ी पाइपलाइन, क्‍यूसी प्रयोगशाला और खाद्य प्रसंस्‍करण से जुड़ी ऐसी ही कई अन्‍य सुविधाएं भी उपलब्‍ध कराई गई हैं।

खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के लिए पार्क में एक प्रशासनिक भवन भी बनाया गया है। इसके अलावा भरूच, पाद्रा (वडोदरा), वलसाड और नवसारी में खेतों के पास ही प्राथमिक स्‍तर पर प्रसंस्‍करण और भंडारण के लिए 4 स्‍थानीय केंद्र भी बनाए गए हैं। हरसिमरत कौर बादल ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी, राज्‍य की खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति और सूरत से लोकसभा सांसद दर्शन विक्रम जारदोश की मौजूदगी में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया।

बादल ने इस मौके पर कहा कि मेगा फूड पार्क की 25 से 30 खाद्य प्रसंस्‍करण इकाइयों में 250 करोड़ रुपए का अतिरिक्‍त निवेश होने की संभावना है। इस पार्क में करीब 450 से 500 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार होगा और इससे परोक्ष और अपरोक्ष रूप से 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। फूड पार्क के आस-पास के इलाकों के करीब 25,000 किसान लाभन्वित होंगे।

महेश कुमार यादव

Related posts

जर्मनी के हैम्बर्ग में अब से थोड़ी देर बाद शुरू होगी जी-20 की शिखर बैठक

Srishti vishwakarma

बांग्लादेश में शेख हसीना तीसरी बार बनेंगी प्रधानमंत्री, भारत के लिए बेहद खास

mahesh yadav

उत्तर प्रदेश बन सकता है देश की आर्थिक महाशक्ति: योगी आदित्यनाथ

Trinath Mishra