featured देश बिज़नेस

केंद्रीय कर्मचारियों के लिये खुशखबरी, 1 जुलाई से बढ़ सकता है इतना परसेंट DA

unemployement berojgari india केंद्रीय कर्मचारियों के लिये खुशखबरी, 1 जुलाई से बढ़ सकता है इतना परसेंट DA

ये खबर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए है । आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ने जा रहा है । कर्मचारियों को इसका लंबे समय से इंतजार था । इस बढ़ोतरी का फायदा उन्हें सैलरी में इजाफे के रूप में दिया   जाएगा ।

कितना परसेंट बढ़गा

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सीधे 28 परसेंट हो जाएगा । साथ ही कर्मचारियों को उनकी अटकी हुई तीन किस्तें भी मिल जाएंगी । आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 17 परसेंट की दर से डीए मिलता है । जिससे की अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा होगा । कर्मचारियों को सीधे दो साल के डीए का फायदा मिलेगा ।

कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी?

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है । इसमें 15 परसेंट महंगाई भत्ता जुड़ने की उम्मीद है । इस लिहाज से 2700 रुपये महीना सीधे तौर पर सैलरी में जुड़ जाएंग । सालाना आधार पर अगर देखें तो  32400 रुपये बढ़ जाएगा ।

आपको बता दें जून 2021 के महंगाई भत्ते का भी ऐलान होना है ।  अगर ऐसा होता है तो 1 जुलाई को तीन किस्तों के भुगतान के बाद अगले 6 महीने में 4 परसेंट का और भुगतान होगा । महंगाई भत्ता कुल 32 परसेंट पहुंच सकता है ।

Related posts

बेटे की शादी से पहले राजद लालू प्रसाद को मिली 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत

rituraj

राम मंदिर: धर्मसभा से भैयाजी जोशी की फुंकार, कानून बनाए सरकार, भीख नहीं मांग रहे,

Ankit Tripathi

पाक रक्षामंत्री का बेतुका बयान, कहा कश्मीर के आजाद होने पर टूटेगा भारत

shipra saxena