Uncategorized

बजट सत्र से पहले हुई हलचल पर नजर

arun jateily 2 बजट सत्र से पहले हुई हलचल पर नजर

नई दिल्ली।  केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली थोड़ी ही देर में देश का बजट करने वाले हैं। सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंच चुकी हैं।

arun jateily 2 बजट सत्र से पहले हुई हलचल पर नजर

बजट से पहले हुई हलचल पर नजर

बजट पर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए, ये एक संवैधानिक जिम्मेदारी है जो बिना किसी बाधा के होनी चाहिएः वेकैंया नायडू

बजट को लेकर असमंजस के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे और कमलनाथ सहित कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात

 सुमित्रा महाजन ने स्थिति साफ करते हुए कहा है कि 11 बजे ही देश का बजट पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने ट्विट करके कहा कि 11 बजे बजट पेश किया जाएगा।

 

अगर हम ई अहमद को सम्मान नहीं दे रहे हैं, तो गलत है, अब तक ये होता रहा है कि मौजूदा सांसद के निधन पर कार्रवाई स्थगित होती हैः मल्लिकार्जुन खड़गे

बजट की मंजूरी के लिए पहले सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक की जाएगी।

आम बजट को तत्काल के लिए टाला जाए-कांग्रेस

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मोदी सरकार को स्पीकर से अनुरोध करना चाहिए कि सांसद ई अहमद के निधन के कारण आज लोकसभा को स्थगित कर देना चाहिए।

मौजूदा सांसद के निधन पर सम्मान दिखाते हुए बजट को एक दिन के लिए टाल दिया जाना चाहिए : शिवसेना

राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद वित्त मंत्री संसद भवन पहुंचे। संसद में 11 बजे से पेश करेंगे रेल और आम बजट।

 

Related posts

घाटी में पत्थरबाजी में 60 जवान घायल वहीं बडगाम मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

shipra saxena

Rahul srivastava

मोदी जी ने सीबीआई की रेड मुझे फंसाने के लिए कराई थी : केजरीवाल

Rahul srivastava