Breaking News देश पंजाब भारत खबर विशेष राज्य

पराली जलाने की घटनाओं में आई अप्रत्याशित कमी, चार हजार से अधिक गांव हुए मुक्त

parali puara dabhi dhundh पराली जलाने की घटनाओं में आई अप्रत्याशित कमी, चार हजार से अधिक गांव हुए मुक्त
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। वर्ष 2018 में पराली जलाने की घटनाओं में कमी का उल्लेख करते हुए कहा कि कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने कहा है कि जनता और निजी प्रयासों के जरिए इस तरह की चुनौतियों का कारगर तरीके से मुकाबला किया जा सकता है। आज नई दिल्‍ली में मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. महापात्रा ने कहा कि कृषि मशीनीकरण को प्रोत्‍साहन और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में पराली प्रबंधन संबंधी केन्‍द्रीय योजना के तहत धान की पराली को जलाने की घटनाओं में 2017 की तुलना में 15 प्रतिशत और 2016 की तुलना में 41 प्रतिशत की कमी आई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर जुलाई, 2019 में 3.15 फीसदी रही

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने आज जुलाई, 2019 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 2.19 फीसदी (अनंतिम) रही, जो जुलाई 2018 में 4.11 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर जुलाई, 2019 में 4.22 फीसदी (अनंतिम) आंकी गयी, जो जुलाई 2018 में 4.32 फीसदी थी। ये दरें जून 2019 में क्रमशः 2.21 तथा 4.33 फीसदी (अंतिम) थीं।

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आज जुलाई, 2019 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर 0.57 फीसदी (अनंतिम) रही जो जुलाई 2018 में 2.18 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर जुलाई, 2019 में 5.61 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई जो जुलाई, 2018 में -0.36 फीसदी थी। ये दरें जून 2019 में क्रमशः 0.43 तथा 5.63 फीसदी (अंतिम) थीं।

अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर जुलाई, 2019 में 3.15 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो जुलाई 2018 में 4.17 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर जून 2019 में 3.18 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर जुलाई, 2019 में 2.36 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो जुलाई, 2018 में 1.30 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर जून 2019 में 2.25 फीसदी (अंतिम) थी।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्ता‍ मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के लिए आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012=100 कर दिया है। यह संशोधन जनवरी 2015 के लिए सूचकांकों को जारी किए जाने से प्रभावी किया गया है।

Related posts

उत्तराखंडः NCDC से मिलेगा पशुपालन विभाग को 3 हजार 6 सौ 32 करोड़ का प्रोजेक्ट

mahesh yadav

आकाश और श्लोका की हुई शाही सगाई

Breaking News

गोवा विस चुनावः भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

kumari ashu