उत्तराखंड

बेरोजगारों की चेतावनी, नौकरी दो वरना करेंगे आन्दोलन

unemployment india बेरोजगारों की चेतावनी, नौकरी दो वरना करेंगे आन्दोलन

देहरादून। बेरोजगारी देश की प्रमुख समस्या है इसको लेकर एक संगठन ने बड़ा ऐलान किया है कि यदि सरकार रोजगार की ओर नहीं कदम गढ़ाएगी तो उत्तराखंड बेरोजगार संघ आवाज उठज्ञएगा। इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सचिव से मुलाकात की और नई विज्ञप्ति जारी करने की मांग उठाई गई।
मांग की कि नियुक्तियों में देरी न की जाए, प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष बॉबी पवार की अगुवाई में आयोग सचिव संतोष बड़ोनी से मिला। बेरोजगारों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आचार संहिता के समाप्त होने के बाद भी नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं। साथ ही नई विज्ञप्ति भी जारी नहीं की जा रही।
अध्यक्ष बॉबी पवार ने मांग रखते हुए कहा कि आबकारी सिपाही और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक परीक्षा भी शुरू नहीं की गई। इसे जल्द शुरू करवाया जाए। आयोग सचिव बड़ोनी ने आश्वासन देते हुए कहा कि विभिन्न विभागों में लंबित नियुक्तियों की फाइलों पर कार्यवाही चल रही है। आबकारी सिपाही और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक परीक्षा को लेकर आयोग ने खेल विभाग को पत्र भेज दिया है। बड़ोनी ने कहा कि अभ्यर्थी ओटीआर भर दें। एक माह के भीतर विभिन्न विभागों में विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में गौरव, अनूप, राजवीर, आदेश चौहान, दीपेंद्र, प्रीति जुयाल, नितिका तड़याल, मनोज भंडारी आदि शामिल रहे।

Related posts

उत्तराखंड सरकार ने ” खेत से बाजार तक” योजना को लेकर बनाई एक व्यापक रणनीति

Rani Naqvi

वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र में सीएम ने अधिकारियों को किया सम्बोधित

piyush shukla

धूमधाम से मना देहरादून का झंडा मेला

piyush shukla