Breaking News featured खेल

अंडर-19: फाइनल में भारत ने चटाई ऑस्ट्रेलिया को धूल,आठ विकेट से दर्ज की जीत

WhatsApp Image 2018 02 03 at 4.51.20 PM अंडर-19: फाइनल में भारत ने चटाई ऑस्ट्रेलिया को धूल,आठ विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विश्व के फाइनल में शानदार जीत दर्ज करते हुए लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप को अपने नाम किया। भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए धूल चटाई। इस मैच का मैन ऑफ दी मैच मनजोत कालरा को चुना गया है, जोकि मैच की शुरुआत से लेकर अंत तक पीच पर टीके रहे और नाबाद 101 रन बनाए। इस टूर्नमेंट में शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। शुभमन ने इस टूर्नमेंट में कुल 5 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने एक शतक समेत 3 फिफ्टी बनाईं। पूरे टूर्नमेंट में गिल ने कुल 372 रन बनाए।WhatsApp Image 2018 02 03 at 4.51.20 PM अंडर-19: फाइनल में भारत ने चटाई ऑस्ट्रेलिया को धूल,आठ विकेट से दर्ज की जीत

मनजोत के शतक के अलावा हार्विक देसाई (40*), शुभमन गिल (31) और कप्तान पृथ्वी शॉ (29) ने बेहतरीन योगदान दिया। टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह हावी दिखी। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में वर्ल्ड कप में उतरी टीम इंडिया पूरे टूर्नमेंट में अजेय रही उसे कोई भी टीम हरा नहीं पाई। इस फाइनल मुकाबले में 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। कैप्टन पृथ्वी शॉ ने मनजोत कालरा के साथ पहले ओपनिंग विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। पृथ्वी शॉ यहां विल सदरलैंड की बॉल पर बोल्ड हुए तो पारी को संभालने शुभमन गिल आ गए। उन्होंने मनजोत कालरा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। 31 रन पर खेल रहे गिल को परम उप्पल ने बोल्ड कर दिया।

 इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 47.2 ओवर में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेरलो ने (76) रन का योगदान दिया। उन्हें छोड़कर बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। भारत के लिए ईशान पोरेल, कमलेश नगरकोटी, शिवा सिंह और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि शिवम मावी ने एक विकेट लिया। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही इस पिच पर भारत के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं होना चाहिए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को उसके ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश तो की, लेकिन भारत ने उसे मजबूत स्थिति में पहुंचने नहीं दिया।

Related posts

सेरेना विलियम्स ने कराया न्यूड फोटोशूट, दिखाया बेबी बंप

Rani Naqvi

Omicron: उत्तर प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए किन नियमों का करना होगा पालन

Neetu Rajbhar

बलूचों के बाद पश्तूनों का आरोप, पाकिस्तान करना चाह रहा है उनको तबाह

Rahul srivastava