Uncategorized

वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगें सनराइजर्स के खिलाड़ी

match 1 1 वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगें सनराइजर्स के खिलाड़ी

मुंबई। कोलकाता को शिकस्त देने के बाद एक बार फिर से मुंबई इंडियंस बुधवार को सनराइर्जस हैदराबाद के साथ दो-दो हाथ करने के लिए उतरेगी। घेरलू पिच पर होने वाले मैच के कारण मुंबई इस मुकाबले को जीतने के लिए दमखम लगाएगी। एक तरफ मुंबई इंडियंस उत्साह से भरी हुई है तो दूसरी तरफ हैदाराबाद का प्रदर्शन अब तक उमदा रहा है।

match 1 वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगें सनराइजर्स के खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक हार्दिक और नितीश राणा ने बैटिंग की कामन संभालते हुए टीन को जीत दिलवाई है। बैटिंग फॉर्म तो अपने आप में जानदार है लेकिन गेंदबाजों के प्रदर्शन टीम के लिए चिंताजनक बन सकता है। बटलर अपनी काबिलियत के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बटलर के अलावा रोहित शर्मा भी अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की फॉर्म को देखें तो किसी भी टीम को हराना उनके लिए मुश्किल होगा जाहिर है कि वे इस बार भी टाइटल जीतने को लेकर बेकरार हैं और ऐसे में वे हर संभव चीज को भुनाने की कोशिश करेंगे। गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक सभी अपने फॉर्म हैं और किसी भी पिच पर जीक का परचम लहराने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

ये हो सकती हैं टीम

मुंबई इंडियंस: जोस बटलर, पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा (कप्तान), नितिश राणा, किरोन पोलार्ड, कृणाल पांड्‍या, हार्दिक पांड्‍या, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइजेस हैनरिक्स, युवराजसिंह, दीपक हूडा, नमन ओझा, बिपुल शर्मा/विजय शंकर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, मुस्ताफिजुर रहमान।

Related posts

तिब्बत में दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग-सड़क बनी

Rahul srivastava

‘कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’ भारत की आयरन लेडी का कड़ा संदेश

Rahul srivastava

प्रधानमंत्री रविवार को करेंगे देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन

Anuradha Singh