Uncategorized

पंजाब में कोरोना के 39 नए मामले आए सामने, संख्या 2415 पर पहुंची

punjab corona पंजाब में कोरोना के 39 नए मामले आए सामने, संख्या 2415 पर पहुंची

पंजाब में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब में गुरूवार को भी 39 नए मामले सामने आए है। इतना ही नहीं 6 दिन में करीब 200 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब में गुरूवार को भी 39 नए मामले सामने आए है। इतना ही नहीं 6 दिन में करीब 200 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, अमृतसर से 15 मामले सामने आए. इसके बाद लुधियाना से छह, जालंधर और पठानकोट से चार-चार, बठिंडा से तीन और फाजिल्का, मुक्तसर, रूपनगर, एसबीएस नगर, संगरूर, होशियारपुर और गुरदासपुर से एक-एक मामला सामने आया।

बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में विदेश से लौटे दो लोग भी शामिल हैं। जालंधर, लुधियाना, मोहाली, संगरूर और बठिंडा के विभिन्न अस्पतालों से 14 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। बुलेटिन के अनुसार अब तक 2043 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पंजाब में एक लाख से अधिक नमूनों की जांच 

इसमें बताया गया है कि फिलहाल 325 मरीज बीमारी का इलाज करा रहे हैं. बुलेटिन में बताया गया कि दो मरीजों की हालत नाजुक है और वे वेंटिलेटर पर हैं। इस बीच पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य में अभी तक कोविड-19 संक्रमण के लिए एक लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

https://www.bharatkhabar.com/encounter-between-security-forces-and-terrorists-in-jk/

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘पंजाब में एक लाख से अधिक नमूनों की जांच कर ली गई है।’ उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिदिन करीब 4500 नमूनों की जांच की जा रही है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को 80 वर्षीय एक महिला कोविड-19 से संक्रमित पायी गई, जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 302 हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि महिला बापूधाम कॉलोनी की रहने वाली है जो कि शहर का सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है। उसके परिवार के छह सदस्यों की भी जांच की जाएगी। बुलेटिन के अनुसार आठ मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे यहां अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 222 हो गई। बुलेटिन के अनुसार चंडीगढ़ में ऐसे मरीजों की संख्या अभी 75 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। अभी तक पांच मरीजों की वायरस से मौत हुई है।

Related posts

राहुल ने किया गुजरात में जीत का दावा, कहा-बीजेपी मुझसे नहीं गुजरात से डरती है

Breaking News

Breaking News

अल्मोड़ा: CM पुष्कर धामी ने किया मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ

pratiyush chaubey