Breaking News featured दुनिया

सीरिया में शांति चाहता है यूएन, पारित किया संघर्ष विराम प्रस्ताव

UnitedNations21 1 सीरिया में शांति चाहता है यूएन, पारित किया संघर्ष विराम प्रस्ताव

न्यूयॉर्क। सीरिया में साल 2011 से जारी युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ में 30 दिवसीय संघर्ष विराम के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय परिषद ने शनिवार को सीरिया के प्रभावित इलाके में सहायता पहुंचाने और मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के पक्ष में वोट किया। आपको बता दें कि इसी सप्ताह सीरीया की राजधानी दमिश्क के पास विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए बमबारी की गई थी, जिसमें 500 के करीब आम लोगों की मौत हो हई थी। इन लोगों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल थे। इस मामले को लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि समझौता होने के बाद भी सीरिया में बमबारी जारी है।   UnitedNations21 1 सीरिया में शांति चाहता है यूएन, पारित किया संघर्ष विराम प्रस्ताव

वहीं सीरिया सरकार के समर्थक देश रूस  ने इस प्रस्ताव में संशोधन करने की मांग की है, जिस पर पश्चिमी देशों के राजनयिकों ने उन पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ इस प्रस्ताव को लेकर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने संर्घषविराम को तत्काल भाव से लागू करने का आह्वान किया,लेकिन साथ में सीरिया द्वारा संघर्षविराम को लागू करने पर आशंका भी जताई। संयुक्त राष्ट्र में रूस के दूत वासिली नेबेंजिया ने कहा कि युद्धग्रस्त धड़ों के बीच समझौते के बगैर यह संघर्षविराम संभव नहीं होगा। दरअसल ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि परिषद में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के कुछ ही मिनटों बाद पूर्वी गूता में बमबारी हुई, जिसमें 500 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

Rani Naqvi

अंकित को न्याय दिलाने के लिए बड़े से बड़ा वकील करेगी दिल्ली सरकार: केजरीवाल

Rani Naqvi

CAA के खिलाफ नागरिकता संशोधन विरोध प्रदर्शन करने वाले तीन गिरफ्तार

Trinath Mishra