featured दुनिया देश

गांधी जयंतीः संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने राजघाट में गांधी को पुष्‍पांजलि अर्पित की

गांधी जयंतीः संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने राजघाट में गांधी को पुष्‍पांजलि अर्पित की

देश के प्रधानमंत्री से लेकर विपक्ष की सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने आज गांधी जी को पुष्‍पांजलि अर्पित की है। वहीं संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने भी राजघाट जाकर पुष्‍पांजलि अर्पित की। बता दें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने भी राजघाट जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसे भी पढ़ेःUN  महासचिव ने स्‍वच्‍छता को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री को दी बधाई

गांधी जयंतीः संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने राजघाट में गांधी को पुष्‍पांजलि अर्पित की
गांधी जयंतीः संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने राजघाट में गांधी को पुष्‍पांजलि अर्पित की

इसे भी पढ़ेःयूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने नितिन गड़करी को पत्र लिखकर कहा, शुक्रिया

गौरतलब है कि देश-विदेश में गांधी जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।गुजरात में गांधी जी से जुड़े संस्‍थानों, स्‍वयंसेवी संगठनों और शिक्षा संस्‍थानों ने कई समारोह आयोजित किए हैं। खास समारोह महात्‍मा गांधी के जन्‍म स्‍थल पोरबंदर के कीर्ति मंदिर में आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ेःसीएम ममता बनर्जी ने की राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात

पोरबंदर में मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी प्रार्थना सभा में शामिल हुये। पोरबंदर की चौपाटी पर हजारों स्‍कूली छात्रों ने मानव श्रृंखला से महात्‍मा गांधी की विशाल आकृति बनाकर नया कीर्तिमान स्‍थापित किया। अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की।जिसमें भारत में अमरीका के राजदूत केन्‍नथ जस्‍टर भी शामिल हुये।

बता दें कि स्‍कूल के छात्रों द्वारा स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक‍ता का अभियान चलाया गया है।देश के सभी राज्‍यों में भी गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।गौरतलब है कि अमरीका में कई सांसदों ने महात्‍मा गांधी को शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका के लिए संसदीय स्‍वर्ण पदक से मरणोपरांत सम्‍मानित करने का प्रस्‍ताव प्रतिनिधि सभा के समकक्ष रखा है।

महेश कुमार यादव

Related posts

आगराः दोस्तों ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट, शव को PPE किट में रखकर किया आग के हवाले

Shailendra Singh

UN में PAK बना ‘टेररिस्तान’, ‘कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा’

Pradeep sharma

त्यौहार के सीजन में ऐसे पता करें मिलावटी और सही दूध में फर्क

Aditya Mishra