दुनिया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उरी हमले की निंदा

UN Secretary General Ban Ki moon condemned Uri atatck संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने उरी हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें सजा दी जाएगी। इसके साथ ही मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इन बदलावों पर नजर बनाए हुए हैं और क्षेत्र में रहने वाले लोगों की शांति से जुड़ी चिंताओं में साझेदार है।

un-secretary-general-ban-ki-moon-condemned-uri-atatck

बता दें, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने जम्मू एवं कश्मीर के उरी में रविवार सुबह ब्रिगेड मुख्यालय के पास एक सैन्य शिविर पर हमला किया था, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए। हमले में 24 से अधिक जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों में कुछ की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें यहां से 70 किलोमीटर दूर श्रीनगर में अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमला रविवार सुबह 5.30 बजे हुआ, जब आतंकवादियों ने उरी कस्बे के पास सेना की 12 ब्रिगेड के मुख्यालय के निकट एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया। सेना के अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों और जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जो करीब ढाई घंटे चली। सभी चारों आतंकी मुठभेड़ में ढेर हो गए।

Related posts

अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

Breaking News

भारत-पाक सीजफायर समझौते की अमेरिका ने की तारीफ, कहा कि इस कदम से दोनों देशों के बीच आगे संवाद संभव

Aman Sharma

इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप पर 7 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 82 लोगों की मौत

rituraj