देश

उमा भारती शुक्रवार को करेंगी ‘तीसरे जल मंथन’ का उद्घाटन

uma bharti उमा भारती शुक्रवार को करेंगी ‘तीसरे जल मंथन’ का उद्घाटन

नई दिल्ली। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती 13 जनवरी को ‘तीसरे जल मंथन’ का उद्घाटन करेंगी। सोमवार को जारी बयान के मुताबिक दिन भर के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नदी बेसिन प्रबंधन, बाढ़ प्रबंधन, जल उपयोग दक्षता और सहभागितापूर्ण सिंचाई प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। राज्यों की जरूरतों को ध्यान में रख कर केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा जनोन्मुखी बनाने पर विचार किया जाएगा।

uma bharti उमा भारती शुक्रवार को करेंगी ‘तीसरे जल मंथन’ का उद्घाटन

 

 

बयान के मुताबिक केंद्र सरकार के कुछ मंत्री, संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित 700 से ज्यादा प्रतिनिधि ‘तीसरे जल मंथन’ में हिस्सा लेंगे।बता दें कि केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती जल संसाधनों के विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विचार-विमर्श की हिमायती रही हैं। इसके पहले जल मंथन नवम्बर-2014 और फरवरी-2016 को आयोजित किया गया था।

Related posts

Ind vs Aus: दूसरा दिन भी रहा भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम, ऑस्ट्रेलिया को दिया 622 रन का लक्ष्य

Ankit Tripathi

पीएम मोदी ने मुबंई हमले में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि, वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कही

Trinath Mishra

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दीपक मिश्रा को पद से हटाने का महाभियोग नोटिस अस्वीकार किए जाने का मामला

Rani Naqvi