Breaking News featured देश

रेपिस्टों को तब तक पीटो जब रहम की भीख ना मांगे : उमा भारती

uma bharti रेपिस्टों को तब तक पीटो जब रहम की भीख ना मांगे : उमा भारती

आगरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के चलते रैलियों का दौर जारी है हालांकि शनिवार को पहले चरण का मतदान होना है जिसके चलते कई जगह चुनाव प्रचार कल 5 बजे थम गया था। वहीं दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को है जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। इसी क्रम में आगरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक विवादित बयान दिया है जिसके चलते वो काफी सुर्खियों में है।

uma bharti रेपिस्टों को तब तक पीटो जब रहम की भीख ना मांगे : उमा भारती

रेपिस्टों को तब तक पीटो जब तक उनकी खाल ना उधड़ जाए:-

गुरुवार को आगरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उमा भारती ने दावा किया कि साल 2003-04 में जब वह मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री थी तो उन्होंने बलात्कारियों पर टॉर्चर का तरीका अपनाया था। बलात्कारियों को उल्टा लटकाकर तब तक पीटना चाहिए जब तक उनकी खाल ना उधड़ जाए। इसके बाद उनके घाव पर नमक और मिर्च रगड़ने चाहिए जब तक वो रहम की भीख ना मांगे।

uma bharti रेपिस्टों को तब तक पीटो जब रहम की भीख ना मांगे : उमा भारती

डिंपल को गैंगरेप पीड़िताओं से मिलने की फुर्सत नहीं:-

इसके साथ ही उन्होंने कहा था उनके ऐसा करने पर कुछ पुलिसवालों ने आपत्ति जताई थी तो उन्होंने पुलिस वालों से कहा था कि बलात्कारियों का कोई मानवाधिकार नहीं होता। बता दें कि उमा भारती का ये बयान बुलंदशहर गैंगरेप मामले का जिक्र करते हुए दिया।

dimpal yadav रेपिस्टों को तब तक पीटो जब रहम की भीख ना मांगे : उमा भारती

आगरा में जनसभा को संबोधित करते हुए उमा भारती समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे पार्टी के लिए प्रचार तो करती है लेकिन उनके पास इतना समय नहीं है कि वे जाकर गैंगरेप पीड़िताओं से मुलाकात कर सकें।

Related posts

अमेरिका ने चीन के दूतावास पर लगाया जासूसी का आरोप, ह्यूस्टन स्थित चीन के कॉन्सुलेट को कराया बंद

Rani Naqvi

एकता कपूर के इस बदलाव के साथ, ‘कहानी घर घर की’ होगी वापसी,

mohini kushwaha

एनकाउंटर के बाद भी ऑनलाइन है श्रीप्रकाश शुक्ला

Shailendra Singh