featured देश

UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा की आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

UGC NET 2021

नई दिल्ली: UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है।

9 मार्च, 2021 तक कर सकते हैं अप्लाई

दी गई जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार अब 9 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर है। उन्हें एनटीए ने बड़ी राहत देते हुए कुछ और दिनों का मौक दिया है।आवदेन करने के लिए अब उम्मीदवार को 9 मार्च तक आधिकारिक पोर्टल  ugcnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के अनुरोध के बाद बढ़ाई गई अंतिम तारीख

इस संबंध में एनटीए ने एक आधिकारिक सूचना जारी की है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूजीसी नेट परीक्षा की अंतिम तारीख बढ़ाने के संबंध में उम्मीदवारों के अनुरोध को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2021 तक थी।

UGC NET 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 2 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 9 मार्च, 2021
शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 10 मार्च, 2021
करेक्शन विंडो ओपन- 12 फरवरी से 16 मार्च, 2021 तक

इन तारीख में आयोजित  होगी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14, और 17, 2021 को आयोजित किया जाना है। बता दें कि यह परीक्षा तीन घंटे की होगी। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे। इसके तहत पेपर 1 और पेपर 2 में क्रमशः 100 और 200 अंक होंगे। वहीं अब परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाता है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर के 12:30 तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट  करने की सलाह दी जाती है।  गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए किया जाता है।

Related posts

पॉलीथीन पर बैन फिर इस्तेमाल कर रहे लोग, एमसीडी ने तरेरी आंखें

Trinath Mishra

महाराष्ट्र: सामने आया शौचालय घोटाला, सिर्फ कागजों में बने शौचालय

Pradeep sharma

वायु सेना की कार्यवाही के बाद…भारत सुरक्षित हाथो में है:मोदी

bharatkhabar