उत्तराखंड

उधम सिंह नगर: होली के त्यौहार पर बाजार हुए गुलजार, अबीर गुलाल और पिचकारियों की बढ़ी मांग

Laddu Holi उधम सिंह नगर: होली के त्यौहार पर बाजार हुए गुलजार, अबीर गुलाल और पिचकारियों की बढ़ी मांग

उधम सिंह नगर: हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार होली 18 मार्च को मनाया जाएगा। त्योहार की खुशियां अभी से दिखने लगी है। रंग-गुलाल व पिचकारी की मार्केट सज गई है। शहर के नगर निगम रोड, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक समेत अन्य स्थानों पर पिचकारी व रंग-गुलाल की दुकानें सज गई हैं।

पिचकारी लोगों की पसंद

हालांकि, 100 से 200 रुपए तक की पिचकारी लोगों की पसंद हैं। इस बार प्रेसर टैंक, बैग वाली पिचकारी, पब जी, बार्बी वाली, इंडियम आर्मी पिचकारी, मशीनगन, वाटर गन के साथ साथ बच्चों की डोरेमन, पोकेमन, छोटा भीम व गणेशा वाली पिचकारी के साथ साथ अनेक तरह के रंगों के स्प्रे, पिचकारी, कलर बम, कलर चटाई बम्ब, जिओ कलर स्प्रे, मैजिक बलून, कोयल, भूत, बड़ा चश्मा, हाइट, मारवाड़ी टोपी दिखाई दे रही हैं।

इन पिचकारियों का बच्चों में क्रेज

बच्चों के लिए ख़ास तौर पर निंजा हथौड़ी, मोटू-पतलू वाली पिचकारी बाजार में है जोकि बाजार में खासी पसंद आ रही है। जहाँ लोग होली के रंगों की खरीददारी में जुटे हैं तो वहीं लोग केमिकल रंगों से परहेज कर हर्बल गुलाल और खासतौर पर मुर्गाछाप ब्रांड का गुलाल ले रहे हैं। होली के रंगों में संभावित हानिकारक केमिकल्स से त्वचा की समस्याएं होने से स्वास्थ्य को बहुत बड़ा खतरा होता है। इनसे खुजली, लालिमा, सूखापन, स्केलिंग, जलन का एहसास और फुंसियां हो सकती हैं

चिकित्सकों ने केमिकल रंगों से बचने की दी हिदायत

तो वहीं चिकित्सकों के मुताबिक़ केमिकल रंगों के प्रयोग से आँख, नाक और गले में इंफेक्शन आदि शिकायत बनी रहती है। डॉक्टरों ने इसके लिए केमिकल रंगों से बचने की हिदायत दी है। वहीं दुकानदारों के मुताबिक़ केमिकल रंग सस्ते होने होने के चलते खूब बिक रहे हैं। महँगाई का असर बाजार में साफ़ देखा जा रहा है। बात अगर काशीपुर की करें तो छोटे से लेकर बड़े दुकानदार खाली बैठने को मज़बूर हैं।

रंगों से लेकर बच्चों की पिचकारी और अन्य रंगों के उत्पादों पर खासी महँगाई देखी जा रही है। दुकानदार अनवर की मानें तो इस बार पिछले साल के मुकाबले उत्पादों में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें :-

Coronavirus Cases In India: देश में कोरोना मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 2539 केस

Related posts

हरिद्वार पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कुंभ मेले की तैयारियों का लिया जायजा

Sachin Mishra

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के नए मामले, कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 92

Rani Naqvi

बर्फबारी से केदारनाथ यात्रा हो सकता है प्रभावित, मुख्यसचिव ने लिया जायजा, बनाई ये रणनीति

bharatkhabar