featured देश यूपी राज्य

उद्धव ने मोदी की और इशारा करते हुए कहा,अगर राम मंदिर नहीं बना सकते तो 56 इंच का सीना बेकार

उद्धव ने मोदी की और इशारा करते हुए कहा,अगर राम मंदिर नहीं बना सकते तो 56 इंच का सीना बेकार

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच के सीने पर वार करते हुए कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए सीने में दम होना चाहिए। ठाकरे ने कहा सीना कितने भी इंच का हो अगर राम मंदिर नहीं बना तो सब बेकार है।शिवसेना प्रमुख ने कहा कि हमें बस राम मंदिर बनाने की तारीख चाहिए, बाकी बातें तो बाद में होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर कब बनाओगे इसकी तारीख बताओ।

 

उद्धव ने मोदी की और इशारा करते हुए कहा,अगर राम मंदिर नहीं बना सकते तो 56 इंच का सीना बेकार
उद्धव ने मोदी की और इशारा करते हुए कहा,अगर राम मंदिर नहीं बना सकते तो 56 इंच का सीना बेकार

इसे भी पढ़ेःशिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गठबंधन जारी रखने के लिए रखी अपनी शर्त

 

आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण की मां कर रहें शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अयोध्या पहुंचकर मोदी सरकार पर खूब बयानबाजी की।उद्धव शनिवार को 25 नवंबर की विहिप (विश्व हिन्दू परिषद) की रैली से पहले अयोध्या पहुंचे थे।अयोध्या में उद्धव ने मोदी सरकार को कुंभकर्ण की तरह सोने वाली सरकार बताया।ठाकरे ने कहा कि ‘कुंभकर्ण’ पिछले चार सालों से सो रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में दोनों जगह बीजेपी की सरकार है। आप अध्यादेश लाइए, शिवसेना इसका समर्थन करेगी।’

उद्धव का मोदी सरकार को अल्टिमेटम

 

शिव सेनाव प्रमुख उद्धव ने मोदी सरकार को अल्टिमेटम दिया। कहा कि वह मंदिर निर्माण की तारीख पूछने आए हैं। शिवसेना के संत सम्मान समारोह में पहुंचे ठाकरे ने कहा, मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, मैं तो सोए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं। राम मंदिर पर अब हिंदू चुप नहीं बैठेगा। मुझे राम मंदिर का श्रेय नहीं चाहिए। मंदिर बनने पर रामभक्त के रूप में दर्शन करने आऊंगा। अदालत के फैसले से पहले कानून लाए सरकार। जब सब साथ आएंगे तो जल्द बनेगा मंदिर।’

जो वादा किया, उसको निभाना ही हिंदुत्व-ठाकरे

ठाकरे ने मोदी के 56 इंच के सीने पर भी वार किया, कहा कि मंदिर बनाने के लिए सीने में दम होना चाहिए, क्योंकि कितने इंच का भी सीना हो,यदि मंदिर नहीं बना सकते हो तो सब बेकार है। ठाकरे ने कहा कि हर हिंदू चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। जो वादा किया, उसको निभाना ही हिंदुत्व है। बहुमत की सरकार होने की बावजूद भी आखिर क्यों राम मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा है। अदालत के फैसले से पहले कानून लाए सरकार।उन्होंने कहा कि संसद में अध्यादेश पारित करवाकर राम मंदिर का रास्ता निकाले सरकार।

आज अयोध्या पहुचेंगे  ढाई लाख आरएसएस और वीएचपी कार्यकर्ता

गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन से रामभक्तों का अयोध्या पहुंचना शुरू है। शिवसेना के हजारों कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचे। विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस रविवार को होने वाली धर्म सभा के लिए ढाई लाख से ज्यादा रामभक्तों को अयोध्या पहुंचाने का खाका तैयार कर चुकी है। अयोध्या पहुंचने के लिए आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता के लिए जिलों और मोहल्लों में बसें लगायी गयीं हैं।

प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता  इंतजाम

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार के मुताबिक प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के चाकचौबंध इंतजाम किए हैं।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो। सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति के आदेश का भी पालन हो सके। इसलिए क्षेत्र में सुरक्षा बल लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़ेःCBSE मामले में राज ठाकरे ने कहा, दोबारा परीक्षा में बच्चों को ना बैठने दें अभिभावक

इसे भी पढ़ेःअजान को लेकर राज ठाकरे का बयान, लाउडस्पीकर की क्या जरूरत है

Related posts

जानिए: आखिर क्यों रामनाथ कोविंद की बेटी नहीं लगाती पिता का सरनेम

Rani Naqvi

फीफा के फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी स्पेन और इंग्लैंड की टीम, होगा रोमांचक मुकाबला

Breaking News

पुतिन पर बरसे रूसी सैनिक, कहा- चाहे जितनी सेना भेज लो, कब्जा नहीं कर पाओगे

Rahul