featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: बहुत जल्द हवाई सेवा होगी शुरू, हैलीपैड बनकर तैयार

helicopter अल्मोड़ा: बहुत जल्द हवाई सेवा होगी शुरू, हैलीपैड बनकर तैयार

Nirmal Almora अल्मोड़ा: बहुत जल्द हवाई सेवा होगी शुरू, हैलीपैड बनकर तैयारनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

केंद्र और राज्य सरकार के उड्डयन विभाग द्वारा अब पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में अब अल्मोड़ा जनपद के लोगों के लिये एक बड़ी उपलब्धि होने जा रही है।

टाटिक में हैलीपैड तैयार

बता दें कि यहां बहुत जल्द हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। जिसके लिये तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसकी जानकारी देते हुए अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि अल्मोड़ा के टाटिक में हैलीपैड तैयार हो गया है। जो हवाई सेवा के लिये पूरी तरह से तैयार है।

लोगों को बड़ी सुविधा होगी- डीएम

जिलाधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना उड्डयन विभाग को दे दी गयी है। और बहुत जल्दी यहां के लोगों के लिये हवाई सेवा मिलेगी। जो यहां के लोगों के लिये एक बड़ी सुविधा होगी।

उड़ान योजना के तहत सेवा होगी शुरू

दरअसल उड़ान योजना के तहत जल्द अल्मोड़ा से हल्द्वानी के बीच हेली सेवा शुरू होगी। नागरिक उड्डयन विभाग ने इसके लिए चयनित ऑपरेटर पवन हंस से सेवा जल्द शुरू करने को कहा है। इसके साथ ही हल्द्वानी, रामनगर और अल्मोड़ा के बीच भी एक अन्य रूट पर हेली सेवा संचालित होगी। राज्य में उड़ान योजना के तहत अभी हेलीकॉप्टर सेवा के दो रूट संचालित हो रहे हैं।

Related posts

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री बने वैभव सिंह

Shailendra Singh

राजकोट: पीएम मोदी के राजकोट दौरे से पहले हंगामा, कांग्रेस उम्मीदवार के भाई की पिटाई

Rani Naqvi

लखनऊ: नए CMO की ताबड़तोड़ छापेमारी, इतने अस्पतालों को किया सील

Shailendra Singh