featured देश

बड़े इस्लामिक देश की राजकुमारी ने भारत के मंदिर में आकर की पूजा, कट्टरपंथियों को लगी मिर्ची राजकुमारी ने दिया मुंहतोड़ जवाब..

rajkumari 1 बड़े इस्लामिक देश की राजकुमारी ने भारत के मंदिर में आकर की पूजा, कट्टरपंथियों को लगी मिर्ची राजकुमारी ने दिया मुंहतोड़ जवाब..

भारतीय मुसलमानों पर होते उत्पीड़न के मामलों को उठाकर खबरों मे बने रहने वाली संयुक्त राज्य अमीरात की राजकुमारी एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं।

princes 2 बड़े इस्लामिक देश की राजकुमारी ने भारत के मंदिर में आकर की पूजा, कट्टरपंथियों को लगी मिर्ची राजकुमारी ने दिया मुंहतोड़ जवाब..
लेकिन इस बार वो मुसलमानों को लेकर नहीं बल्कि हिन्दुओं की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।
आपको बता दें, राजकुमारी ने चेन्‍नै के गोल्‍डेन टेंपल के दर्शन-पूजन करने का एक पुराना वीडियो डाला।

इस वीडियो के बाद मुस्लिम कट्टरपंथी ‘काफिर’ कह कर ट्रोल करने लगे। राजकुमारी ने भी कट्टरपंथियों को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी।

प्रिसेंस हिंद अल कासिमी ने बताया कि मैंने मुस्लिम होने के बाद भी पूजा की और मुझे मंदिर के अंदर अद्भुत ऊर्जा का अहसास हुआ।

मैंने भारत में पुड्डुचेरी के पहाड़ों को देखा। मैं खेतों में गई। मैंने साड़ी और बिंदी खरीदा।
मैंने गोल्‍डेन टेंपल की यात्रा की। केले के पत्‍ते पर खाना खाया। राजकुमारी ने बताया कि पूरा मंदिर सोने से बना हुआ था।

मैं मुस्लिम हूं लेकिन लोगों के साथ प्रार्थना को साझा करने के लिए गई थी। मंदिर में मैंने लक्ष्‍मी, श‍िव, हनुमान के दर्शन किए। उन पर जल अर्पित किया।

उन्‍होंने कहा कि लोगों को अविश्‍वसनीय भारत को देखना चाहिए।जिसके बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों ने मंदिर में पूजा करने को ‘हराम’ बताकर पर उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
इस पर राजकुमारी ने करारा जवाब दिया। प्रिसेंस ने लिखा, ‘यह हराम तब होता जब मैं अपने खुदा के अलावा किसी और ईश्‍वर की इबादत की होती।

मैं अपने खुदा की इबादत करती हूं और वे अपने। मैं मंदिर के वास्‍तुकला से बेहद प्रभावित हुई और सोने के मंदिर के ढांचे ने मन को मोह लिया।

मैंने नए दोस्‍तों से मुलाकात की और उनके साथ खाना खाया। उनसे संस्‍कृति और धर्म पर बात की। इसमें गलत क्‍या है?’

क्‍या आप जानते हैं कि अगर आप दूसरे मुस्लिम को काफिर बुलाते हैं तो यह पाप है?
अज्ञानवश अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता देती हूं।’ उन्‍होंने कहा कि भारत एक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र है।

वह उसकी पूजा कर सकता है जिसकी वह चाहता है। लेकिन एक चीज होनी चाहिए कि यह सभी के लिए सुरक्षित होना चाहिए।

इस तरह उन्होंने कट्टर पंथियों की बोलती बंद करते हुए एक से बढ़कर एक तर्क दिए। जिसकी वजह से राजकुमारी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।लोग उनके नजरिए को सलाम कर रहे हैं।

आपको बता दें, प्रिंसेस हेंद अल कासिमी उस वक्त खबरों में आ गई थी। जब उन्होंने भारतीय मुसलमानों पर गलत टिप्पणी करने वाले यूएई के लोगों के खिलाफ एक्शन लिया था।

https://www.bharatkhabar.com/corona-virus-released-from-wuhan-in-china-becomes-even-more-powerful/
अब अचानक से उन्होंने भारत के मंदिर की फोटो डालकर धर्म को लेकर बोलने वालों की बोलती बंद कर दी है।

Related posts

भारत की एकता को चुनौती दे रहा पाकिस्तान : जेटली

bharatkhabar

हाई प्रोफाइल वर्णिका छेड़छाड़ मामले में नहीं मिली विकास को जमानत

piyush shukla

नई शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर PM का संबोधन, CM धामी ने किया ऑनलाइन प्रतिभाग

pratiyush chaubey