featured देश यूपी राज्य

डॉक्टरों की लापरवाही से दो महिलाओं की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

पो डॉक्टरों की लापरवाही से दो महिलाओं की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

फर्रुखाबाद –फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही के चलते दो महिलाओं की मौत हो गयी। वहीं लापरवाही से हुई मौंत के बाद मृतक के नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने किया जमकर हंगामा
परिजनों ने किया जमकर हंगामा

विवाहिता को पिकअप ने कुचला

आपको बता दें कि पहला मामला रक्षाबंधन पर मायके आयी विवाहिता राखी बांधकर दो पुत्रों के साथ ससुराल जा रही थी। तभी उसे पिकअप ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों के मुताबिक दुर्घटना में घायल महिला का बिना इलाज किये उसको रेफर कर दिया, साथ ही परिजनों ने यह आरोप लगाया कि इलाज के दौरान उनसे पैसे की मांग की गई है।

अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत

दूसरा मामला अस्पताल में भर्ती महिला प्रसूता की मौत का है। मौत के बाद परिजन आग बबूला हो गए और महिला वार्ड के अस्पताल में तोड़-फोड़ कर दी। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों मौतों के बाद जिला अस्पताल में तैनात डाक्टरों पर सवाल खड़ा हो गया कि आखिरकार जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर मरीजों का इलाज कैसे करते हैं।

वहीं ज्यादातर मरीजों को जिला अस्पताल से सैफई या कानपुर रेफर कर दिया जाता है। वहीं इलाज के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। यहां तैनात डॉक्टर अपनी  मनमानी करने पर अमादा रहते हैं। इस पर जिला प्रशासन भी चुप्पी सादे रहता है।

डाक्टरों ने कार्य किया ठप

वहीं दोनों महिलाओं की मौत के बाद हुए हंगामें को देखते हुए हंगामे से डाक्टरों ने कार्य ठप कर दिया। जिस वजह से मरीजों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पडा। इस दौरान मृतक महिला के परिजनों ने वार्ड से शव नहीं उठाया और लगातार पुलिस व जिला प्रशासन से अस्पताल में तैनात डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही करने का आरोप लगाते रहे।

Related posts

मरकज से देर रात जमातियों को बसों से आइसोलेशन भेजा गया, सुबह 4 बजे तक 2100 लोगों निकाला गया

Rani Naqvi

सपा ने किया ‘किसान घेरा’ कार्यक्रम का आयोजन, अखिलेश यादव ने कृषि कानून को बताया एक बड़ा छलावा

Aman Sharma

14 फरवरी 2022 का राशिफल: जिम्मेदारियों के बढ़ने से जीवन में आएगा बदलाव, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar