featured देश

सेना और आतंकियों की बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गये

jawan indian army सेना और आतंकियों की बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गये

नई दिल्ली। पाक सीमापार से लगातार आतंकी गतिविधियों के चलते आज एक बार फिर सेना और आंतकियों के बीच हंदवाड़ा इलाके में मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों की माने तो शुरूआती जानकारी के मुताबिक ये आतंकी लश्कर से जुड़े बताये जा रहे हैं। फिलहाल सेना लगातार सघन सर्च ऑपरेशन कर रही है।

army 1 सेना और आतंकियों की बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गये

मुठभेड़ के बाद से सेना लगातार आस-पास के इलाकों में खोजबीन कर रही है। सेना ने घटनास्थल की घेराबंदी कर आने-जाने वालों की सघन जांच शुरू कर दी है। सभी लोगों की तलाशी ली जा रही है। साथ सेना अन्य आतंकियों की खोज करने में जुटी हुई है। सेना के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ वारीपुरा इलाके में हुई। जहां पर आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सेना को मिली थी।

सूत्रों की माने तो इस मुठभेड़ में मारे गये आतंकी कुपवाड़ा हमले में भी शामिल थे। हंदवारा इलाका उत्तरी कश्मीर घाटी के अन्तर्गत आता है औऱ कुपवाड़ा जिले में पड़ता है। सेना को जैसे ही आतंकियों की सूचना मिली उसी के साथ सेना ने सघन घेराबंदी करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई तो जबाबी कार्रवाई में सेना ने 2 आंतकियों को मार गिराया है।

Related posts

सीएम योगी का बड़ा फैसला, 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के स्कूल

Aditya Mishra

दिल्लीःभारतीय वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने किया प्रदर्शन

mahesh yadav

अल्मोड़ा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समारोह कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को किया गया सम्मानित

Rahul