featured छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में भरभराकर गिर पड़ी दो मंजिला इमारत, लोग बाल-बाल बचे

छत्तीसगढ़ 9 राजधानी रायपुर में भरभराकर गिर पड़ी दो मंजिला इमारत, लोग बाल-बाल बचे

रायपुर. राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दो मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। अचानक इमारत गिरने से आसपास के हड़कंप मच गया। इस दौरान मकान के पड़ोस में निर्माणाधीन कांप्लेक्स के लिए काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि इमारत पूरी तरह से जर्जर थी और उसके अंदर एक रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना खमतराई क्षेत्र में हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, खमतराई क्षेत्र में मीनू पेट्रोल पंप के पास आशीष मिश्रा का दो मंजिला मकान है। उन्होंने इसे सुरेश केशवानी को किराए पर दे रखा था। इस इमारत में सुरेश रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे थे। इस इमारत के बगल में ही मिलेश कोठारी के कांप्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए वहां खोदाई की जा रही थी। इसी दौरान दो मंजिला इमारत भरभराकर अचानक से गिर पड़ी। हादसे के दौरान इमारत झुकती देख अंदर काम कर रहे कर्मचारी निकल कर बाहर भाग आए। 

बिल्डिंग गिरने से बगल में स्थित टाइल्स की दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि मकान पुराना है और काफी जर्जर हो चुका था। मकान गिरने से किसी को चोट नहीं आई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस दिशा में भी जांच हो रही है कि जर्जर इमारत के अंदर रेस्टोरेंट का संचालन कैसे हो रहा था। गनीमत रही कि हादसा दोपहर में हुआ। अगर शाम के समय होता तो रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियोंे सहित आने वाले ग्राहकों को भी नुकसान हो सकता था। 

Related posts

Uttarakhand: देहरादून के आरटीओ ऑफिस पहुंचे सीएम धामी, अनियमितताओं को लेकर RTO सस्पेंड

Rahul

UP Election 1st Phase Voting: यूपी में प्रथम चरण की 58 सीटों पर 59.87 फीसदी मतदान

Neetu Rajbhar

दीपिका की मुसीबतों का अलार्म, श्रद्धा कपूर के ड्रग्स वाले तार

Trinath Mishra