featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान:बाड़मेर में दुष्कर्म कर नाबालिग की हत्या के दोषियों को मिली फांसी की सजा

राजस्थान:बाड़मेर में दुष्कर्म कर नाबालिग की हत्या के दोषियों को मिली फांसी की सजा

नई दिल्ली: राजस्थान के बाड़मेर में दुष्कर्म कर नाबालिग को ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर निर्मम हत्या करने वाले दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने कहा है कि दोनों ने बलात्कार के बाद ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर अमानवीय, निर्दयता के साथ दयाहीन होकर हत्या की है। इस कारण मामले को रेयर ऑफ दी रेयरेस्ट मानते हुए फांसी की सजा देना ही न्यायोचित है। साथ ही, इसी मामले में दोषियों का सहयोग करने वाले तीन अन्य दोषियों को सात-सात वर्ष के लिए जेल भेज दिया है।

 

court hammer with hanging राजस्थान:बाड़मेर में दुष्कर्म कर नाबालिग की हत्या के दोषियों को मिली फांसी की सजा

 

ये भी पढें:

दो युवकों ने किया किशोरी के साथ दुष्कर्म, घटना के बाद मौके से आरोपी फरार
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज से राजस्थान गौरव यात्रा की कि शुरूआत,इस यात्रा को अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी
बच्चियों से दुष्कर्म मामले में दोषी होगी फांसी,लोकसभा ने संशोधित कानून विधेयक को दिखाई हरी झंढी

 

मामले के तहत बाड़मेर के निम्बड़ी गांव में 29 मार्च 2013 को 11 वर्ष की बच्ची को अगवा किया और दुष्कर्म के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पहाड़ी से नीचे फेंककर मार डाला गया था। विशिष्ठ न्यायाधीश (पोक्सो कैसेज) वमीता सिंह ने मुख्य अभियुक्तों निम्बड़ी गांव निवासी घेवरसिंह राजपुरोहित व श्रवणसिंह राजपुरोहित को फांसी की सजा सुनाई है।

 

आदेश में कहा गया है कि दुष्कर्म कर नृशंस हत्या ने न्यायिक संवेदना को ही नहीं झकझोरा है, बल्कि सामाजिक अंत:करण को भी ठेस पहुंचाई है। दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 376ए, 302 और 120बी के तहत सजा सुनाई गई है। मामले में सह आरोपियों प्रहलाद सिंह, नरसिंग सिंह और शंकर सिंह को सात-सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।

ये भी पढें:

मध्यप्रदेश:थाना प्रभारी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म
रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर ने युवती से की दुष्कर्म की कोशिश
हरदोईःविवाहिता को शादी का झांसा देकर डेढ़ महीने तक दुष्कर्म किया और जेवरात हड़प कर भगा दिया

 

By: Ritu Raj

Related posts

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के स्थान्तरण पर बवाल, विपक्ष ने बीजेपी को घेरा

pratiyush chaubey

बदमाशों ने एटीएम को तोड़ने का किया प्रयास, मचा हड़कंप

Rahul

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 18 घायल, 6 की मौत

Rani Naqvi