featured पंजाब राज्य

घने कोहरे की वजह से 4 अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 20 लोग घायल 

पंजाब 1 घने कोहरे की वजह से 4 अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 20 लोग घायल 

जालंधर। लौटती सदी में बुधवार को फिर से छाया घना कोहरा हादसों की वजह बना। 4 अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 लोग घायल हो गए। सबसे बड़ी घटना लुधियाना जिले में घटी। यहां एक तेज रफ्तार बस के सड़क किनारे खड़े टिप्पर से टकरा जाने की वजह से एक जान चली गई, जबकि 17 अन्य लोग चोटिल हुए हैं। इसके अलावा जालंधर में पठानकोट रोड पर गांव कानपुर फ्लाईओवर के पास बुधवार तड़के सुबह एक के बाद एक तीन सड़क हादसे हुए। इनमें से भी एक में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब पौने 8 बजे निजी कंपनी की बस लुधियाना साइड से आ रही थी। नानकसर गुरुद्वारे के पास जब बस टिप्पर से टकराकर पलटी तो सवारियों के चीखें सुनकर गुरुद्वारा बेगमपुरा के माथा टेकने आए लोगों ने उनको बस में बाहर निकाला। इस दुर्घटना में मारे के शख्स के पहचान नहीं हो पाई है। जगराओं सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. सुखजीवन ककड़ ने बताया कि अस्पलात में 17 लोग घायल अवस्था में पहुंचे थे। उनमें से छह लोगों की हालत नाजुक थी, उन्हें शुरुआती इलाज के बाद लुधियाना के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा पांच लोगों का इलाज जारी है और बाकी लोगों को मामूली चोटें होने के कारण इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

घायलों में देशराज पत्र चांद पाल निवासी रायबरेली यूपी, बलेसर पुत्र श्रीचंद सेना निवासी सीतामढ़ी जिला जनकपुरी निवासी बिहार, प्रमोद पत्र नर राव निवासी गमओर जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड, राजेश कुमार प्रेमलाल निवासी गोले वाला जिला फरीदकोट, जसपाल सिंह पुत्र सकतर सिंह निवासी भीखी अमृतसर, अविनाश कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश, हीरालाल पुत्र वेदनाथ निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश, बिंदेश कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी रायबरेली, शिवम पुत्र सुंदर सिंह निवासी रायबरेली यूपी, मुकेश कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी रायबरेली, संदीप लाल पुत्र मरारी लाल निवासी खरड़, रचना पत्नी अजय कुमार, जोतजीत कौर पुत्री अमरजीत सिंह, अशरफ पुत्र अतल और दो अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।

उधर, जालंधर में पठानकोट रोड पर गांव कानपुर फ्लाईओवर के पास बुधवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे पठानकोट से रेत लेकर मोगा जा रहा ट्रक अचानक बीच सड़क में आए जानवर को बचाने की कोशिश में बेकाबू होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक चालक बलवीर कुमार पुत्र राजपाल निवासी पठानकोट को काफी चोट आई। कुछ ही दूरी पर दूसरे हादसे में दो टिप्परों की टक्कर में एक टिप्पर चालक राजवीर उर्फ काला की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा हादसा भी फ्लाईओवर से कुछ दूरी पर हुआ, जहां पर तीन ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। देहात पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है पुलिस मृतक के परिजनों और ट्रक चालक के बयान दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

Related posts

हासउफुल 4 ने की 200 करोड़ की कमाई

Trinath Mishra

PRSI के पदाधिकारियों ने कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भेंट, नई शिक्षा नीति को लेकर हुई चर्चा

Aman Sharma

IPL 2023 RR vs GT: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकतें हैं राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का मैच

Rahul