featured देश राज्य

गोवा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दो विधायक ने थामा बीजेपी का दामन

गोवा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दो विधायक ने थामा बीजेपी का दामन

नई दिल्ली:गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर काफी दिनों से बिमार चल रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस लगातार सरकार बनाने का दावा कर रही थी। इसी बीच गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दो विधायक ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे के गोवा कांग्रेस के दो विधायक सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोपते ने अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद ये साफ हो गया था कि गोवा में कांग्रेस को बड़ा ढटका लग सकता है। आखिरकार सुभाष शिरोडकर ने बीजेपी में शामिल होने का एलान कर दिया।

 

bjp 2 गोवा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दो विधायक ने थामा बीजेपी का दामन

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीःसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने BBNL के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्धाटन किया
दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात के बाहर कपल को धमकाता और तमंचा लहराता दिखा पूर्व सांसद का बेटा

 

बीजेपी में शामिल कांग्रेस विधायक सुभाष शिरोडकर ने कहा, पहली बार कांग्रेस छोड़ी है, बार-बार पार्टी नही बदलता। खदान, विकास जैसे मुद्दे अहम हैं और बीजेपी ये सब ठीक कर सकती है। बीजेपी के मुख्यमंत्री रहे लक्ष्मीकांत पारसेकर को हराने वाले दयानंद सोपते भी बीजेपी में शामिल हो गए। उनका कहना है कि राजनीति की शुरुआत बीजेपी से की थी अब घर वापसी हुई है।

इन विधायकों के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंते ही विधानसभा का गणित भी बदल गया है। दोनों के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद बहुमत का आंकड़ा 21 से घटकर 20 पर आ गया है। गोवा में 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे, तब किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था और बीजेपी ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फोरवॉर्ड पार्टी के तीन-तीन विधायको सहित तीन निर्दलीय विधायको और एक एनसीपी के विधायक के समर्थन से सरकार बनाई थी।

 

जबकी कांग्रेस को 17 सीटें मिली थी और बीजेपी को 13 सीटें मिली थी। बाद में विश्वजीत राणे ने कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था। अब वही विश्वजीत राणे, कांग्रेस के किले में सेंध लगाने वाले मुख्य सूत्रधार बन गए हैं।

 

ये भी पढें:

 

तेल की कीमत एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर पर ,दिल्ली में डीजल 75 रुपये 46 पैसे
दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में हुआ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

 

By: Ritu Raj

Related posts

अविवाहित को प्रेमी के परिजनों ने जलाया, 80 फीसदी जली, हालात नाजुक

Trinath Mishra

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने बिना शर्त मांगी माफी, बाले चौकीदार चोर नहीं है

bharatkhabar

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज की अपने नाम, पंत ने जड़ा नाबाद शतक

Rahul