featured देश राज्य

उड़ी के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

uri, jammu kashmir

श्रीनगर। पाक अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन भारतीय सेना भी उसे मुंह तोड़ जवाब देने में पीछे नहीं हटती सेना ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के उड़ी (बारामूूला) सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया भारतीय सेना ने दो पाक प्रशिक्षित आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल, मारे गए आतंकियों के अन्य साथियों के खिलाफ सैन्य अभियान जारी है।

uri, jammu kashmir
uri, jammu kashmir

वहीं रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि रविवार को उड़ी सेक्टर के अंतर्गत कमलकोट के इलाके में गश्त कर रहे सेना के जवानों ने तड़के ही गुलाम कश्मीर की तरफ से कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। उन्होंने उसी समय आस पास की चौकियों को सचेत किया और खुद वहां एक जगह नाका लगाया।

बता दें कि कुछ ही देर बाद जवानों ने गुलाम कश्मीर की तरफ से घुसपैठियों के एक दल को भारतीय इलाके में घुसते देखा। उन्होंने उसी समय घुसपैठियों को ललकारा और वहां मुठभेड़ शुरु हो गई जो सुबह साढ़े सात बजे तक चली। आतंकियों की तरफ से गोलियां चलना बंद होने के बाद कुछ देर तक जवानों ने इंतजार किया और फिर उन्होंने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली। तलाशी अभियान के दौरान जवानों को वहां गोलियों से छलनी दो घुसपैठियों के शव मिले। उनके पास से जवानों ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया है।

वहीं रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि मुठभेड़स्थल पर एक जगह भारी मात्रा में खून बिखरा था, जिससे लगता है कि मारे गए आतंकियों का कोई एक साथी जख्मी है और उसे उसके साथी वापस ले गए हैं या फिर वहीं कहीं छिपे हैं। इसलिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए एहतियातन तलाशी अभियान जारी रखा गया है।

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए कैसे बनेंगे बिगड़े काम

Aditya Mishra

बीजेपी नेता मनोज तिवारी का बयान, केजरीवाल राजनाथ सिंह के पैरों के धूल के बराबर नहीं,

Ankit Tripathi

Bharat Jodo Yatra: आगर-मालवा जिले में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जानें कार्यक्रमों को शेड्यूल

Rahul