featured देश राज्य

कर्नाटकः कुमार स्वामी सरकार से 2 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

कुमार स्वामी..1 कर्नाटकः कुमार स्वामी सरकार से 2 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

कर्नाटक में राजनीतिक नाटक शुरू हो गया है। ये नाटक काफी तूल पकड़ सकता है। मंगलवार को एक निर्दलीय विधायक एच नागेश और केपीजेपी पार्टी के विधायक आर शंकर ने राज्य की एचडी कुमारस्वामी नीत जेडीएस-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 104 विधायक, कांग्रेस के 79, जेडीएस के 37, बसपा, केपीजेपी और निर्दलीय के एक-एक विधायक हैं। बसपा के साथ ही केपीजेपी और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन सरकार का समर्थन में थे।

कुमार स्वामी..1 कर्नाटकः कुमार स्वामी सरकार से 2 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन
कर्नाटकः कुमार स्वामी सरकार से 2 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

इसे भी पढ़ेंःकर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी पर उनके विधायक तोड़ने का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी के 104 विधायक देश की राजधानी दिल्ली से लगे गुरुग्राम के एक रिसॉर्ट में डेरा डाले हैं। केरल बीजेपी के प्रमुख और पूर्व सीएम बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) भाजपा विधायकों को तोड़ना चाहती है। हम लोग एक साथ हैं। योदियुरप्पा ने कहा कि हम लोग दिल्ली में अभी एक-दो दिन रुकेंगे। वहीं कांग्रेस के पांच विधायक के भी अलोप होने की खबर है। अटकलें लगाईं जा रही हैं कि ये विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या कुमारस्वामी किसानों से किया वादा पूरा करेंगे ?

येदियुरप्पा इस बात को खारिज कर दिया कि सरकार गिराने के लिए भाजपा पार्टी ‘ऑपरेशन कमल’ में लगी हुई है। उन्होंने बताया, ‘हम लोग 104 भाजपा विधायक हैं और सभी साथ हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि हमें गुरुग्राम में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए बुलाया गया है। सरकार बनाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है। राज्य के सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा ने एक-दूसरे पर विधायकों को लालच देकर तोड़ने के आरोप लगाए हैं। हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि स्थिर सरकार चलाने के लिए उनके पास ‘पर्याप्त संख्या बल’ है।

इसे भी पढ़ें-कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पूरा किया अपना वादा

Related posts

अल्मोड़ा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

pratiyush chaubey

कलकत्ता हाईकोर्ट की कार्यवाही शुरू, मुर्ति विसर्जन पर कुछ ही देर में फैसला

Pradeep sharma

आज रात आप भी देख पाएंगे ये अद्भुत नजारा, 400 साल बाद होगी ये खगोलिय घटना

Shagun Kochhar