धर्म

दो सिर एक धड़ वाले पक्षी की अजीब कहानी, सोच अलग लेकिन काम एक ही दिशा में

dharun pakshi दो सिर एक धड़ वाले पक्षी की अजीब कहानी, सोच अलग लेकिन काम एक ही दिशा में
  • नाएडा, भारत खबर

प्राचीन समय की बात है। एक भारूंड नामक एक विचित्र पक्षी रहता था। जिसके सिर दो थे किंतु धड़ एक ही था। दोनों सिर के अंदर कोई एकता नहीं थी। दो दिमाग होने की वजह से वे दो दिशाओं में सोचते थे। यदि एक दिमाग एक दिशा की ओर जाने की सोचता था तो दूसरा दूसरी दिशा की ओर जाने की सोचता था। दोनों सिर का एक-दूसरे से बैर था।

एक दिन भारूंड भोजन की तलाश के लिए निकला। उसे एक फल गिरा दिखा तो उसने चोंच मारी और बोला- वाह क्या मस्त फल है इसको तो मैं ही खाऊंगा। मैं भी चखकर देख लेता हूं ऐसा कहकर उसके दूसरे सिर ने जैसे ही चोंच मारकर फल को खाना चाहा दूसरे सिर ने उसे रोक लिया और बोला – अपनी गंदी चोंच इस फल से दूर रख इसको मैंने ढूंढा है तो इसको खाऊंगा भी मैं ही। अरे हम दोनों एक ही शरीर के दो भाग हैं और इसलिए खाने पीने की चीजें तो हमें कम-से-कम बांट कर खानी चाहिए।

दूसरा सिर बोला। खाने का मतलब सिर्फ पेट भरना ही नहीं होता है भाई। जीभ का स्वाद भी कोई चीज होती है। जीभ के स्वाद से ही तो पेट को संतुष्टि मिलती है। मैंने तेरी जीभ के स्वाद का कोई ठेका नहीं ले रखा है। पहले आराम से फल खाने दे उसके बाद डकार आएगी तब मजा आएगा। उसके बाद वह फल खाने लगा। अपने अपमान का बदला लेने की अब दूसरा सिर ठान चुका था।

एक दिन भारूंड भोजन की तलाश में घूम रहा था। उसे एक फल दिखा । दूसरे सिर ने उस फल को उठा लिया और खाने ही वाला था कि पहला सिर जोर से चिल्लाकर बोला – अरे इस फल को मत खाना यह जहरीला फल है जिससे हमारी मौत हो सकती है।

दूसरा सिर हंस कर बोला – तू चुपचाप अपना काम देख मैं क्या खा रहा हूं और क्या नहीं खा रहा उससे तुम्हें क्या मतलब ? भूल गया उस दिन की बात । पहले सिर ने उसको समझाने की कोशिश की किंतु वह नहीं माना और अंत मे सारा फल खा लिया और भारूड तड़प-तड़पकर मर गया ।

सीख – आपस की फूट ले डूबती है।

Related posts

2 अक्टूबर 2021: आज का पंचांग, जानें पितृ पक्ष में एकादशी का क्या है महत्व

Neetu Rajbhar

Aaj Ka Rashifal: सावन के आखिरी सोमवार पर इन राशि वालों पर होगी भोले नाथ की कृपा, जानें आज का राशिफल

Nitin Gupta

Vivah panchami 2022: विवाह पंचमी पर ये करने से मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

Nitin Gupta