featured देश

बच्चियों की सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल, दिल्ली में 24 घंटे में दो मासूम बच्चियों से रेप

up

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में दो मासूम बच्चियों से रेप की वरादात हुई है। पहली वारदात दिल्ली के कृष्णानगर की है जहां एक घर में अकेले बच्ची को एक बुजुर्ग ने हवस का का शिकार बनाया। दूसरी घटना मयूर विहार फेज थ्री में हुई है। यहां एक आठ साल की बच्ची को पार्क के पास हैवानियत का शिकार होना पड़ा। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

मासूम बच्ची से रेप और हत्या मामले में पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,आरोपी गिरफ्तार

 

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडः 4730 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 8518 का चिन्हीकरण व 136 की सीलिंग हुई
उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार गणेश महोत्सव में सूबे की खुशहाली की कामना की

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक आठ साल की मासूम को पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। आरोप है कि जब बच्ची घर में अकेली थी तो आरोपी उसे पहले 20 रूपये देने का लालच दिया, फिर उसके हाथ पैर बांध कर जबरदस्ती की। बच्ची की बड़ी बहन जब स्कूल से वापस आई तो उसने परिवार को वारदात की जानकारी दी। वहीं मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हुई है। कृष्ण नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस थ्री में भी दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्मृति वन पार्क के पास आठ साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने जबरदस्ती करने के बाद मासूम के चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए। उसके जिस्म पर चोट के कई गहरे निशान भी पाए गए हैं। रात 10 बजे उसे पार्क के पास बेहोशी की हालत में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अब तक की तफ्तीश में 25 साल के युवक पर वारदात को अंजाम देने का शक है हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढें:

उत्तराखंडः जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ फिजीशियन की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
उत्तराखंडःसंस्कृत शिक्षा मंत्री ने सचिव संघ की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई

 

By: Ritu Raj

Related posts

लोकपाल नियुक्ति को लेकर अन्ना ने दी पीएम को चेतावनी

Pradeep sharma

रमन सिंह के मंत्री अजय चंद्राकर ने दिया बड़ा बयान,कहा-CM को मिला है इच्छा मृत्यु का वरदान, नहीं हारेंगे चुनाव

rituraj

भव्य कुंभ के साक्षी बनें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम

Rani Naqvi