देश राज्य हेल्थ

ईएसआईसी के दो डॉक्टरों पर रिश्तवखोरी का आरोप, दर्ज हूई एफआईआर

esic Fir ईएसआईसी के दो डॉक्टरों पर रिश्तवखोरी का आरोप, दर्ज हूई एफआईआर

एजेंसी, नई दिल्ली। एक व्यक्ति से एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने व दवाओं की आपूर्ति करने के आरोप में सीबीआई ने दो डॉक्टरों पर मामला दर्ज किया है। डॉक्टरों पर आरोप है कि उन्होंने संबंधित व्यक्ति को एक मशहूर दवा कंपनी के एजेंट के रूप में सेंट्रल रेट कॉन्ट्रैक्ट (सीआरसी) के तहत सूचीबद्ध करने का आश्वासन दिया था।

अधिकारियों के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि ईएसआईसी के दो चिकित्सा अधिकारी विकास गुप्ता और काजल गोलदार अभी क्रमश: तिरुनेलवी और कोल्हापुर अस्पतालों में तैनात हैं। इन दोनों पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

ईएसआईसी की शिकायत पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। ईएसआईसी ने दवाई की आपूर्ति करनेवाले एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर सतर्कता जांच की थी। ऐसा आरोप है कि 2016-17 में तत्कालीन चिकित्सा अधिकारी गुप्ता और चिकित्सा निदेशक गोलदार ने आपूर्तिकर्ता से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

आपूर्तिकर्ता बसंत गोयल ने गुप्ता को कथित तौर पर एक करोड़ रुपये दिए जिनमें से 38 लाख रुपये उनके खाते में जमा किए गए जबकि 10 लाख रुपये उनकी पत्नी के खाते में और 52 लाख रुपये नकद अलग-अलग तारीखों में गोलदार को दिए गए। बसंत गोयल ने ईएसआईसी के पास इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

Related posts

एमसीडी चुनाव : धीमी है रफ्तार, 3 बजे तक 30.63 फीसदी मतदान

shipra saxena

तेलंगाना सरकार ने यूपी के आलू पर लगाई रोक, जानिए इस कदम के पीछे क्या है राजनीतिक मंशा

Neetu Rajbhar

राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल और सीएम रावत ने कि छात्र-छात्राओँ उपाधियां वितरित

Rani Naqvi