देश राज्य

मुंबई में गिरी दो इमारतें, 9 लोगों को निकाला सुरक्षित

building, collapse, mumbai, still, trapped, Lal Bahadur Marg

मुंबई। मुंबई के लाल बहादुर मार्ग पर मंगलवार को दो इमारतें गिरने से हादसा हो गया है। घाटकोपार इलाके में गिरी इमारत से 9 लोगों को बचा लिया गया, जबकि 30 लोगों के अभी-भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हादसा सुबह करीब 10:45 के आसपास हुआ।

building, collapse, mumbai, still, trapped, Lal Bahadur Marg
mumbai

बता दें कि हादसे के तुरंत बाद घटना स्थल पर 14 दमकल की गाड़ियां भेजी गई और एक रेसक्यू वैन और एक एंबुलेंस भी पहुंची। डीसीपी सचिन पाटिल का कहना है कि पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य चल रहा है।

साथ ही सावधानी के तौर पर इलाके की बिजली काट दी गई है। जिससे कोई बड़ा न हो। साथ ही इलाके के अस्पताल को भी तैयार रहने की बात कही गई है।

Related posts

PM मोदी का प्रभाव-वर्ल्ड बैंक ने भी की तारिफ

mohini kushwaha

इस वजह से सीएम योगी को करना पड़ा, गोंडा का दौरा रद्द

Kalpana Chauhan

बेंगलुरू में दिनदहाड़े आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

Anuradha Singh