featured राज्य

हिमाचल: बादल फटने से दो पुल क्षतिग्रस्त,16 पंचायतों की बिजली गायब

हिमाचल: बादल फटने से दो पुल क्षतिग्रस्त,16 पंचायतों की बिजली गायब

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के  पांगी क्षेत्र में दो जगह बादल फटने से भारी तबाही आई हुई है। साहली और हुड़ान के टुंडरू नाले का जलस्तर बढ़ने से तीन घराट बह गए हैं जबकि दो पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं इस घटना के बाद यातायात भी ठप हो गए हैं। यातायात ठप होने से पूरे इलाके का संपर्क टूट गया है।

CLOUD BURST हिमाचल: बादल फटने से दो पुल क्षतिग्रस्त,16 पंचायतों की बिजली गायब

मलबा आने से पांगी के हिमऊर्जा पावर हाउस का स्विचयार्ड बंद पड़ गया है। क्षेत्र की 16 पंचायतों में अंधेरा छा गया है। दोपहर को बादल फटने से लोगों में अफरातफरी मच गई है। लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं।

आरसी पांगी चमन लाल ने बताया कि दो जगह बादल फटने की सूचना मिली है। पटवारी और कानूनगो को मौके का मुआयना करने को भेज दिया है। जिलाधीश चंबा हरीकेश मीणा ने बताया कि मानवीय क्षति की कोई सूचना नहीं है। वहीं यह भी सूचना दी गई है कि बुधवार तक मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।

 

ऋतु राज

Related posts

जाने युवराज सिद्धार्थ को कितने त्याग और कितनी कठिनाइयों के बाद भगवान बुद्ध बनने की सिद्धी प्राप्त हुई

Shubham Gupta

राधा अष्टमी: प्यार करने के बाद भी कृष्ण ने नहीं की राधा से शादी, आज भी दोनों का एक साथ लिया जाता है नाम

Rahul

जिसके पास हुनर है वह खुद में एक ब्रैंड है: पीएम मोदी

Rahul srivastava