featured देश

दो जुड़वा भाइयों की वांशिग मशीन टैंक में गिरकर मौत

delhi police दो जुड़वा भाइयों की वांशिग मशीन टैंक में गिरकर मौत

नई दिल्ली। विजय विहार इलाके में वांशिग मशीन के टेैंक में गिरकर तीन साल के दो जुड़वा भाइयों की मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्चों की मां वाशिंग पाउडर लाने घर के पास की दुकान तक गई थी। इस बीच दोनों बाथरूम में मशीन के पास रखे कपड़ों के ऊपर चढ़कर पानी भरे टैंक में सिर के बल गिर गए। घर लौटी मां ने जब दोनों बच्चों को नहीं देखा तो उन्हें दोनों के गुम होने की आशंका हुई। पास-पड़ोस में दोनों को ढूंढने के बाद उन्होंने पति और पुलिस को सूचना दी। घर पहुंचे पति ने जब बाथरूम में जाकर देखा तो दोनों सिर के बल वासिंग टैंक में गिरे पड़े थे। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

delhi police दो जुड़वा भाइयों की वांशिग मशीन टैंक में गिरकर मौत

पुलिस के अनुसार रविन्द्र सिंह सपरिवार बी-823 रोहिणी सेक्टर-1 में रहते हैं। वह कोटेक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। परिवार में पत्नी रेखा और तीन बेटे है। बड़ा बेटा आदी 10 साल व दोनों जुड़वा नकक्ष और निशांत उर्फ नीशु तीन साल के है। शनिवार को रविन्द्र अपने ऑफिस चले गए और बड़ा बेटा स्कूल। करीब साढ़े बारह बजे दोनों जुड़वा बच्चों को उनकी मां ने नहलाया और कपड़े वाशिंग मशीन के पास निकालकर रख दिए। दोनों बच्चे पास में खेल रहे थे। इसके बाद उनकी मां वाशिंग पाउडर लाने घर के पास की दुकान पर चली गई। करीब 12.45 बजे घर लौटी तो दोनों बच्चे घर पर नहीं थे। उन्हें दोनों को घर से किसी के द्वारा उठा ले जाने की शंका हुई। उन्होंने दोनों को घर के आसपास तलाशा और पति को सूचना दी।

इस बीच करीब 1.10 बजे पड़ोसी ने दोनों के गुम होने की सूचना पुलिस को दी। इस बीच दोनों की तलाश में रविन्द्र घर के बाथरूम में पहुंचे। जहां दोनों सिर के बल वाशिंग मशीन के पानी से भरे टैंक में गिरे हुए थे। दोनों को तुरंत रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related posts

प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, उठाया छात्रों का मुद्दा

Aditya Mishra

क्या आप जानते हैं मंदिरा के बारें में कुछ यें बातें

mohini kushwaha

पाकिस्तान में खून-खराबे का डर !,  इमरान बोले- विश्वास मत के पहले समर्थक पहुंचेंगे इस्लामाबाद,  विपक्ष ने कहा- हमारे लोग भी तैयार

Rahul