Breaking News featured देश

बस की वजह से स्कूल पहुंचने में होती थी देरी, बच्चे ने किया ट्वीट तो तुरंत मिल गया समाधान

b206b877 3d44 4cc7 9933 22d777a68db9 बस की वजह से स्कूल पहुंचने में होती थी देरी, बच्चे ने किया ट्वीट तो तुरंत मिल गया समाधान

नई दिल्ली। कोई बच्चा स्कल समय से पहुंचना चाहता है। कोई पैदल स्कूल निकल जाता है तो कोई बस या फिर अन्य साधनों से स्कूल पहुंचता है। हर किसी को सूमय से स्कूल पहुंचना अच्छा लगता है। साथ ही बच्चों को अध्यापक के दंड का भी डर रहता है। क्योंकि स्कूल लेट पहुंचने पर बच्चों को अध्यापक की डांट खानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ भुवनेश्वर में देखने को मिला है, जहां बस की वजह से साई अन्वेश रोज लेट हो जाते थे। जिसके चलते साई अन्वेश ने ट्वीट के जरिए अपने लेट होने की शिकायत की। जिसका तुरंत ही समाधान हो गया। नहीं तो समस्या का हल निकलने में सालों लग जाते है।

बच्चे ने ट्वीट कर बताई अपनी समस्या-

बता दें कि भुवनेश्वर के साई अन्वेश बस की वजह से रोज स्कूल पहुंचने में लेट हो जाते थे। जिसके चलते उन्होंने ट्वीट किया। साई अन्वेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि स्कूल पहुंचने का सही समय सुबह 7बजकर 30 मिनट का है। जबकि रूट नंबर 13 पर पहली बस लिंगीपुर से सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर निकलती है। मैं बहुत परेशानी का सामना कर रहा हूं। मैं बहुत आभारी रहूंगा अगर तत्काल कार्रवाई कर सकें। इसके साथ ही साई अन्वेश ने अपने ट्वीट में अपनी शिकायत रखते हुए शहरी परिवहन भुवनेश्वर और इसके प्रबंध निदेशक IPS अधिकारी अरुण बोथरा को टैग किया।

ट्वीट का हुआ सीधा असर-

साई के द्वारा किए गए ट्वीट का तुरंत ही समाधान हो गया। जिसके चलते साई अन्वेश के ट्वीट का जवाब देते हुए अरुण बोथरा ने लिखा कि डियर साई ये बस आप जैसे पैसंजर्स की वजह से चलती है। सोमवार से हम बस की टाइमिंग बदल रहे हैंअब सुबह 7 बजे पहली बस चलेगी और आपको स्कूल के लिए कभी लेट नहीं होगा। बोथरा के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

Related posts

‘आप’ का आरोप- बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए मनीष सिसोदिया के घर में घुसे, पुलिस ने कार्रवाई कर 6 को किया गिरफ्तार

Aman Sharma

अखिलेश यादव ने फिर बोला योगी सरकार पर हमला, अब पूछा- कहां गई डबल इंजन की सरकार?

Aditya Mishra

समाजवादी पार्टी ने 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश व्यापी ‘महिला घेरा’ आंदोलन की घोषणा की

sushil kumar